SRH vs PBKS: हैदराबाद-पंजाब के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी..?
SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 में आज (शनिवार) को डबल हेडर मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। दिन का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाज के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स के पास ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन इस सीजन में हैदराबाद के बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो देखने को मिला है।
हैदराबाद-पंजाब किसका पलड़ा भारी..?
हैदराबाद और पंजाब के बीच अब तक कुल मिलाकर 23 मैच खेले गए हैं। इनमें से 16 हैदराबाद और 7 पंजाब ने जीते हैं। अगर हैदराबाद की बात करें तो यहां 9 बार दोनों टीमों का सामना हुआ है। इसमें से 8 मुकाबले हैदराबाद ने और महज 1 पंजाब ने जीता है। ऐसे में आकंड़ो के आधार पर पंजाब की टीम काफी कमजोर नज़र आ रही है। लेकिन इस सीजन में पंजाब की टीम का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है।
सनराइजर्स के बल्लेबाज़ों पर रहेगा दारोमदार
इस सीजन में सनराइजर्स के बल्लेबाज़ किसी भी मैच में ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए, जिसका नतीजा अंक तालिका में सनराइजर्स की टीम सबसे नीचे पायदान पर मौजूद है। ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे खतरनाक बल्लेबाज़ों भरी हैदराबाद की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, यश ठाकुर
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.