RCB vs DC: आरसीबी-दिल्ली के बीच मुकाबला आज, जानें किसका पलड़ा भारी..?
RCB vs DC: आईपीएल का रोमांच लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आईपीएल में गुरूवार यानी आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला देखने को मिलेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपना अगला मुकाबला अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन आज होने वाले मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहेगा..? चलिए जानते हैं...
आरसीबी-दिल्ली के बीच मुकाबला आज
आईपीएल के इस सीजन में पॉइंट टेबल में पहले तीन स्थानों में मौजूद दो टीमें आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज पहले साथ को लेकर होड़ रहेगी। क्योंकि इस समय पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम मौजूद हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चार ही मैच खेले हैं। जबकि आरसीबी की टीम को सिर्फ एक ही मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
किसका पलड़ा भारी रहेगा..?
बता दें दोनों टीमों के बीच खेले गए 31 मैचों में से आरसीबी की टीम ने 19 को अपने नाम किया है तो वहीं दिल्ली सिर्फ 11 में जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है। वहीं एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें 7 को आरसीबी ने तो 4 में दिल्ली को जीत मिली है। ऐसे में आसानी से कहा जा सकता हैं कि आंकड़ों के आधार पर आरसीबी का पलड़ा आज के मैच में भारी रहेगा। लेकिन दिल्ली की टीम अपने विजय क्रम को बरक़रार रखने के लिए पूरी ताकत लगा देगी।
मिचेल स्टार्क से रहना होगा सावधान
आरसीबी की टीम भले ही शानदार फॉर्म में चल रही हो लेकिन आज होने वाले मुकाबले में उनके बल्लेबाज़ों ने दिल्ली के गेंदबाज़ों से सचेत रहना होगा। खासकर आज के मैच में मिचेल स्टार्क और विराट कोहली की टक्कर देखने को मिलेगी। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल अहम भूमिका निभा सकते हैं, जिनका घरेलू क्रिकेट में ये होम ग्राउंड भी है।
ये भी पढ़ें: