LSG बनाम MI मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...
LSG vs MI: आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स की मुंबई इंडियंस से भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में इन दोनों टीमों का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर पिछले मुकाबला हार चुकी हैं। ऐसे में आज एक बार फिर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इस टीम के सामने मुंबई इंडियंस की टीम चुनौती बनेगी। चलिए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट के बारे में...
ईकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आईपीएल में इस बार सभी टीमों ने कई बड़े स्कोर बनाए हैं। लेकिन अन्य मैदानों की तरह ईकाना स्टेडियम में बड़े स्कोर बनाना इतना आसान नहीं रहता हैं। पहली पारी में बल्लेबाज़ी करना दूसरी पारी के मुकाबले थोड़ा कठिन रहेगा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है। इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिल सकती हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती हैं।
कैसा रहेगा मौसम का हाल...
आईपीएल में आज का मुकाबला लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला जाना है। लखनऊ का मौसम कैसा रहने वाला है..? इसको लेकर फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं। आज लखनऊ में काफी गर्मी रहेगी बारिश की कोई आशंका नहीं है। हवा की रफ्तार भी बहुत धीमी रहेगी और उमस भी बहुत कम रहने वाली है। लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
आईपीएल 2025 में दोनों टीमें:
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमः ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, एम सिद्धार्थ और दिग्वेश सिंह।
मुंबई इंडियंस की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, सूर्यकुमार यादव, वेंकट सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर और विग्नेश पुथुर।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.