लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर, टीम में स्टार गेंदबाज़ की हुई वापसी
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 में अब एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं। इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाज़ी काफी शानदार रही हैं, हालांकि गेंदबाज़ इतना ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। लेकिन अब लखनऊ सुपर जायंट्स लिए अच्छी खबर आई है। उनके स्टार गेंदबाज़ मयंक यादव आईपीएल का अगला मुकाबला खेलते नज़र आएंगे। बता दें चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे मयंक यादव आगामी शनिवार के दिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स से होगा अगला मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स का इस सीजन में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला हैं। ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ ने अभी तक खेले 7 मैचों में चार जीत दर्ज की हैं। अब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल के अगले मुकाबले में 19 अप्रैल को उतरेगी, जब उसका मैच जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मैच में तेज गेंदबाज मयंक यादव खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मयंक कमर की चोट से जूझते रहे हैं और अक्टूबर 2024 के बाद क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आए हैं। इसी चोट के कारण उन्हें पूरा घरेलू क्रिकेट से भी दूर रहना पड़ा।
कोच जस्टिन लैंगर ने दी ये जानकारी
बता दें लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज मयंक यादव की फिटनेस पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। कोच जस्टिन लैंगर ने उनकी चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि ''मयंक यादव 90-95 प्रतिशत फिट हो गए हैं और बहुत जल्द लखनऊ टीम के कैम्प को जॉइन करेंगे। अब मयंक के LSG टीम के कैम्प को जॉइन करने से टीम के पेस अटैक को मजबूती मिलेगी।
ये भी पढ़ें:
खुशखबरी! पिता बने जहीर खान, पत्नी सागरिका ने बेटे को दिया जन्म
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
.