नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL 2025: केन विलियम्सन की आईपीएल में हुई एंट्री, इस भूमिका में आएंगे नजर

आईपीएल ब्रॉडकास्टर ने भी अपने कमेंट्री पैनल में दिग्गजों को शामिल किया, जिनके नामों की भी घोषणा हो चुकी है।
05:37 PM Mar 22, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आज से कुछ ही देर में आगाज हो जाएगा। आईपीएल के पहले मैच में केकेआर और आरसीबी की टीम आमने-सामने होगी। इस बार आईपीएल में कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नज़र नहीं आएंगे। इसमें एक नाम न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन का भी शामिल है। न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन मौजूदा सीजन में वे नई भूमिका के लिए तैयार हैं।

केन विलियम्सन की आईपीएल में हुई एंट्री

आईपीएल ब्रॉडकास्टर ने भी अपने कमेंट्री पैनल में दिग्गजों को शामिल किया, जिनके नामों की भी घोषणा हो चुकी है। केन विलियम्सन को आईपीएल में किसी टीम ने नहीं ख़रीदा। लेकिन इसके बावजूद केन विलियम्सन की आईपीएल में एंट्री हुई है। बता दें केन विलियम्सन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले ओपनिंग मुकाबले के लिए कमेंट्री पैनल शामिल किए गए हैं।

आईपीएल में रहा उनका शानदार रिकॉर्ड

न्यूज़ीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी को इस बार कोई खरीददार नहीं मिला। केन विलियम्सन न्यूजीलैंड के एक शानदार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ की थी। उनके नाम आईपीएल के इतिहास में 2 हज़ार से ज्यादा रन दर्ज हैं। पिछले साल हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहा। ऐसे में वह मैदान पर नहीं बल्कि क्रिकेट से जुड़ी नई भूमिका में नजर आएंगे।

आईपीएल 2025 का पूरा कमेंट्री पैनल

वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, सुरेश रैना, केन विलियमसन, एबी डिविलियर्स, आरोन फ़िंच, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला, सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडन, मार्क बाउचर, आरपी सिंह, शेन वॉटसन, संजय बांगर, वरुण आरोन, प्रज्ञान ओझा और अजय जडेजा.

यह भी पढ़ें:

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
Ipl 2025Kane WillamsonKane Willamson in IPLKane Willamson IPL 2025Kane Willamson NewsKane Willamson UpdatesKane Williamson

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article