नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आईपीएल में खामोश ईशान किशन का बल्ला, टीम इंडिया में वापसी पर संकट!

ईशान किशन पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
06:27 AM Apr 18, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: आईपीएल में इस सीजन में सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली हैदराबाद की टीम को एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में हैदराबाद ने पहले मैच में शानदार जीत से आगाज किया था। लेकिन उसके बाद लगातार टीम को हार का सामना ही करना पड़ा है। ऐसे में अब टीम के लिए प्लेऑफ तक में पहुंच पाना असंभव सा नजर आता है। इस बार हैदराबाद की बल्लेबाज़ी में कुछ दम दिखाई नहीं दे रहा है। टीम की बल्लेबाज़ी सिर्फ ओपनर बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के इर्द गिर्द ही घूमती नज़र आती है।

आईपीएल में खामोश ईशान किशन का बल्ला

आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही ईशान किशन ने धमाकेदार शतक जड़कर तहलका मचा दिया था। एक समय लगा था इस बार ईशान किशन आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में शुमार होंगे। लेकिन उस मैच के बाद मानो उनके बल्ले को किसी की नज़र लग गई हो। इस साल के पहले ही मुकाबले में शानदार सेंचुरी ठोकी, लेकिन इसके बाद लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप खेल जारी है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा।

टीम इंडिया में वापसी पर संकट!

ईशान किशन पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अब उनकी ख़राब फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया में वापसी पर संकट नज़र आ रहा हैं। क्योंकि इस समय विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के लिए कई बड़े ऑप्शन नज़र आ रहे हैं। इस साल आईपीएल के पहले ही मैच में नाबाद 106 रन की पारी खेलने वाले ईशान किशन इसके बाद केवल एक ही बार दहाई का आंकड़ा पार कर पाए हैं।

ईशान का इस सीजन में कैसा रहा प्रदर्शन

ईशान किशन दूसरे मैच में लखनऊ के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और जीरो के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ ईशान किशन दो रन, केकेआर के खिलाफ दो रन और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 17 रन की पारी खेल पाए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने नाबाद 9 रन बनाए, लेकिन अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
iplIshan KishanMI vs SRHMumbai IndiansMumbai Indians vs Sunrisers HyderabadSunrisers Hyderabad

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article