नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अहमदाबाद में GT बनाम PBKS मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना हैं।
05:16 PM Mar 25, 2025 IST | Akbar Mansuri

GT vs PBKS Pitch Report: आईपीएल 2025 का पांचवां लीग मैच आज अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसमें गुजरात टाइटन्स को पंजाब किंग्स की मेजबानी करनी है। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने की उम्मीद हैं। दोनों टीमों (GT vs PBKS Pitch Report) ने इस बार कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा हैं। पंजाब किंग्स (PBKS) अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है और केवल दो बार प्लेऑफ में पहुंची है। इस बार पंजाब की टीम अपने नए कप्तान के साथ खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट

गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना हैं। इस मैच में पिच का फेक्टर भी ख़ास रहने वाला हैं। अहमदाबाद की पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार रहती हैं। ऐसे में कोई भी कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगा। यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है।

अहमदाबाद के मौसम की रिपोर्ट

आईपीएल में क्रिकेट मैच वाले दिन फैंस मौसम की रिपोर्ट भी जानना चाहते हैं। क्योंकि काफी बार बारिश के चलते मैच का मज़ा बिगड़ जाता हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद में मैच के दौरान आसमान साफ रहने की उम्मीद है। बारिश से मैच में किसी प्रकार की रुकावट होने की संभावना नहीं है। रात 11 बजे तक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

गुजरात और पंजाब के बीच हमेशा से ही जोरदार टक्कर देखने को मिलती हैं। ऐसे में आज भी एक और रोचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही हैं। दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच 5 बार भिड़ंत हो चुकी है। इन मैचों में गुजरात की टीम ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि पंजाब की टीम ने दो बार जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें:

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Ahmedabad Pitch ReportDream 11gt vs pbksGujarat TitansGujarat vs PunjabIpl 2025IPL HeadlinesNarendra Modi stadiumPunjab Kings

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article