नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

IPL 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, 25 मई को होगा फाइनल

पहले ग्रुप में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स शामिल हैं।
09:24 PM Feb 16, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025 Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रविवार को पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईपीएल (IPL 2025 Full Schedule) के अगले सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इसके अगले दिन यानी 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी। आईपीएल के अगले सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना है।

क्वालीफायर मुकाबलों की तारीख आई सामने

बता दें आईपीएल के अगले सीजन को लेकर 22 मार्च की तारीख के कायस पहले से ही लगाए जा रहे थे। आईपीएल में ग्रुप मैचों के बाद क्वालीफायर मुकाबलों की तारीख भी सामने आ गई है। इसके लिए 20 मई तक का इंतज़ार करना पड़ेगा। क्वालीफायर-1 का मुकाबला 20 मई को खेला जाएगा। जबकि 21 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद क्वालीफायर-2 मुकाबला 23 मई को होना है।

13 शहरों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे

आईपीएल 2025 में करीब एक महीने से ज्यादा समय क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। रविवार को शेड्यूल जारी हो गया है। IPL 2025 में 10 टीमों के बीच 13 शहरों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल के आगामी सीजन में विशाखापत्तनम दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा होम ग्राउंड होगा। गुवाहाटी को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने दूसरे घर के रूप में चुना है। वहीं पंजाब की टीम के लिए दूसरा होम ग्राउंड धर्मशाला का मैदान होगा।

टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया

बता दें इस बार आईपीएल में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स शामिल हैं। दूसरे ग्रुप में सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शामिल हैं। आईपीएल 2025 में 12 दिनों में 2-2 मैच होंगे, जबकि बाकी दिनों में एक दिन में सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :

Tags :
csk vs mi date ipl 2025indian premier league cricket datesipl 2025 cricket scheduleipl 2025 scheduleipl cricket datesipl datesipl full schedulekkr vs rcb schedule

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article