सीएसके के गुरजपनीत सिंह चोट के कारण आईपीएल से बाहर, इस धाकड़ बल्लेबाज़ की एंट्री
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह चोट के कारण आईपीएल 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। सीएसके की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में जगह दी हैं। ब्रेविस ने 81 टी-20 मैचों में 145 की स्ट्राइक रेट से दो हजार रन बनाए और 18 विकेट लिये हैं। वह मेजर लीग क्रिकेट, एसए-20 और आईपीएल में भी खेल चुके है।
डेवाल्ड ब्रेविस ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
डेवाल्ड ब्रेविस इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे हैं, लेकिन इस बार अनसोल्ड चले गए थे, लेकिन अब चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें मौका देने के बारे में सोचा है। इससे टीम और भी मजबूत होगी। डेवाल्ड ब्रेविस अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने और पहचाने जाते हैं। चेन्नई के पास एक विदेशी खिलाड़ी का स्लॉट खाली था, जहां टीम ने डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल कर लिया है।
जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर
डेवाल्ड ब्रेविस को "जूनियर एबी डिविलियर्स" के नाम से जाना जाता है। यह नाम उनके बल्लेबाजी शैली के कारण दिया गया है, जो एबी डिविलियर्स से काफी मिलती-जुलती है। आईपीएल 2022 और 2024 में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इस टीम के लिए 10 मैच खेलकर 230 रन बनाए हैं। उनका औसत करीब 23 का रहा है और वे 133.72 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।
अंक तालिका में सबसे नीचे CSK
सीएसके की टीम का आईपीएल का ये सीजन बेहद ख़राब प्रदर्शन रहा है। फिलहाल सात मैचों में से सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है। उनके नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह एमएस धोनी ने कप्तानी संभाली है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया