• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आशुतोष शर्मा ने तोड़ा यूसुफ़ पठान का बड़ा रिकॉर्ड, पारी के लिए शिखर धवन को दिया धन्यवाद

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा इंपैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में बल्लेबाज़ी करने आए थे।
featured-img

DC vs LSG: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने वाले आशुतोष शर्मा जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ जिस परिस्थिति में टीम को संभाला और जीत के पार पहुंचाया, वो वास्तव (DC vs LSG) में काबिले तारीफ़ रहा हैं। आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में बड़ा धमाका करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया।

DC VS LSG

इंपैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में आए खेलने

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा इंपैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में बल्लेबाज़ी करने आए थे। जब वो बल्लेबाज़ी करने आए तब तक दिल्ली की टीम से मैच काफी दूर चला गया था। लेकिन उन्होंने करिश्माई बल्लेबाज़ी करते हुए सातवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए आशुतोष शर्मा ने केवल 31 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्‍ली ने तीन गेंदें शेष रहते एक विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

यूसुफ़ पठान का बड़ा रिकॉर्ड टूटा

दिल्ली के लिए आशुतोष शर्मा सातवें क्रम पर बल्लेबाज़ी करने आए थे। उन्होंने इस दौरान धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया। लखनऊ के गेंदबाज़ों पर आशुतोष शर्मा कहर बनकर टूट पड़े। इसके साथ उन्होंने आईपीएल इतिहास में सफल रन-चेज के दौरान सातवें क्रम पर बल्‍लेबाजी करते हुए सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 2009 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 62 रन बनाए थे।

शिखर धवन को दिया धन्यवाद

आशुतोष शर्मा ने प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद कहा, 'मैंने पिछले साल से सबक लिया और अपने खेल में काफी सुधार किया। इसके बाद उन्‍होंने कहा कि ''अपने ऊपर दबाव नहीं लिया। मैं बस शांत था और अपने ऊपर ज्‍यादा दबाव नहीं लिया। मैं अपने प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मेरे मेंटर शिखर पाजी को समर्पित करना चाहूंगा।'

यह भी पढ़ें:

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज