• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी जीत, SRH को 7 विकेट से दी मात

featured-img

DC vs SRH: आईपीएल के 18वें सीजन का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद उनकी पारी 18.4 ओवर्स में सिर्फ 163 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया।

दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी जीत, SRH को 7 विकेट से दी मात

March 30, 2025 6:44 pm

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद उनकी पारी 18.4 ओवर्स में सिर्फ 163 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया।

दिल्ली को तीसरा झटका

March 30, 2025 6:28 pm

जीशान अंसारी ने दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका दिया है। दिल्ली के लिए अपना पहला मैच खेलने वाले केएल राहुल पांच गेंदों पर दो चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली को तीनों ही झटके जीशान ने दिए हैं। जीशान का आईपीएल में यह पहला मुकाबला है।

दिल्ली को लगा पहला झटका, फाफ डु प्लेसिस आउट

March 30, 2025 6:13 pm

फाफ डु प्लेसिस 27 गेंदों में 50 रन बनाकर हुए जीशान अंसारी के शिकार। हैदराबाद को मिली पहला सफलता। क्रीज पर अभिषेक पोरेल बल्लेबाजी करने के लिए आए।

6 ओवर्स के बाद दिल्ली का स्कोर

March 30, 2025 6:03 pm

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को अच्छी शुरूआत मिल चुकी है। 6 ओवर्स का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने 52 रन बना लिए है। जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस के बीच 52 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है।

दिल्ली की अच्छी शुरुआत

March 30, 2025 6:03 pm

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने अच्छी शुरुआत की है। मैकगर्क और डुप्लेसिस ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है जिससे दिल्ली का स्कोर तीन ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 26 रन हो गया है।

दिल्ली की शानदार गेंदबाज़ी, सनराइजर्स हैदराबाद को किया 163 रनों पर ढेर

March 30, 2025 5:13 pm

सनराइजर्स हैदराबाद 19वें ओवर में ही 163 रन पर ऑलआउट। दिल्ली के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मिचेल स्टार्क ने इस पारी में पांच विकेट लेकर तहलका मचा दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, अनिकेत वर्मा हुए आउट

March 30, 2025 4:59 pm

सनराइजर्स हैदराबाद को आठवां झटका दिया। अनिकेत शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे अनिकेत 41 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए।

सनराइजर्स को सातवां झटका

March 30, 2025 4:48 pm

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई है और उसने सात विकेट गंवा दिए हैं। कुलदीप यादव ने सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस को आउट किया जो सात गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुए। दूसरी ओर, अनिकेत वर्मा ने अर्धशतक जड़ दिया है।

सनराइजर्स हैदराबाद को पांचवां झटका, हेनरिक क्लासेन 32 रन बनाकर हुए आउट

March 30, 2025 4:37 pm

दिल्ली कैपिटल्स की शानदार शुरुआत के बाद पांचवें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी देखने को मिली। हेनरिक क्लासेन के रूप में हैदराबाद ने गवांया अपना पांचवा विकेट। क्लासेन 19 गेंदोंं में 32 रन बनाकर हुए मोहित शर्मा का शिकार।

अनिकेत वर्मा और हेनरिक क्लासेन की तूफानी बल्लेबाज़ी

March 30, 2025 4:35 pm

अनिकेत वर्मा और हेनरिक क्लासेन दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 61 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। अनिकेत वर्मा 21 गेंदों में 40 और हेनरिक क्लासेन 15 गेंदों में 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

6 ओवर्स के बाद हैदराबाद का स्कोर

March 30, 2025 4:10 pm

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खले जा रहे मुकाबले में 6 ओवर्स का खेल खत्म होने तक हैदराबाद ने 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए है। क्रीज पर हेनरिक क्लासेन 17 और अनिकेत वर्मा 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने गंवाया चौथा विकेट, ट्रेविस हेड भी लौटे पवेलियन

March 30, 2025 4:05 pm

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई है और उसने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए हैं। हेड को स्टार्क ने आउट किया जो 12 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद ने 37 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवाए हैं।

4 ओवर्स के बाद हैदराबाद का स्कोर

March 30, 2025 3:59 pm

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खले जा रहे मुकाबले में 4 ओवर्स का खेल खत्म होने तक हैदराबाद ने तीन विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए है। क्रीज पर ट्रैविस हेड 22 और अनिकेत वर्मा 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

सनराइजर्स को लगा तीसरा झटका, नितीश रेड्डी बिना खाता खोले हुए आउट

March 30, 2025 3:50 pm

25 के स्कोर पर हैदराबाद ने गंवाया अपना तीसरा विकेट। नितीश कुमार रेड्डी शून्य पर हुए आउट। स्टार्क को मिली इस मैच की दूसरा सफलता।

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा दूसरा झटका, ईशान किशन भी हुए आउट

March 30, 2025 3:48 pm

दिल्ली कैपिटल्स को पावरप्ले में दूसरी सफलता मिल गई है। मिचेल स्टार्क की गेंद पर ईशान किशन आउट हो गए हैं। ईशान पांच गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद ने 20 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं।

SRH को लगा पहला झटका, अभिषेक शर्मा हुए आउट

March 30, 2025 3:40 pm

SRH को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। उनके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस मैच में 1 रन बनाकर रनआउट हो गए। उन्हें विपराज निगम ने रन आउट किया। 1 ओवर के बाद SRH का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 11 रन है।

दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स

March 30, 2025 3:30 pm

दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक 24 मुकाबले खेले हैं। जिनमें से 13 बार हैदराबाद ने जीत दर्ज की है। जबकि 11 बार दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पिछले पांच मुकाबलों में दिल्ली का पलड़ा भारी रहा है। दिल्ली ने 3 मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद ने 2 मैच जीते हैं।

आईपीएल में दोनों टीमों का प्रदर्शन

March 30, 2025 3:27 pm

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें सीजन की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है, जिसमें उन्होंने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को एक विकेट से मात दी थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन अब तक 2 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से एक में उन्हें जीत मिली जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11

March 30, 2025 3:26 pm

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

March 30, 2025 3:26 pm

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

This Live Blog has Ended

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज