DC vs RR: आईपीएल के इस सीजन में पहली बार मुकाबला टाई, सुपर ओवर में राजस्थान की हार
DC vs RR: आईपीएल के इस सीजन में मंगलवार को बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में सुपर ओवर में दिल्ली की टीम ने राजस्थान को हराया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए और राजस्थान की टीम को 189 का टारगेट दिया था। जबाव में राजस्थान की टीम ने 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 188 ही बना सकी और मैच टाई हो गया। इस सीजन का यह पहला टाई मुकाबला हुआ।
सुपर ओवर में राजस्थान की हार
यह मुकाबला टाई होने के चलते सुपर तक पहुंचा। सुपर ओवर में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली को 6 गेंदों में 12 रन जरुरत थी। दिल्ली ने 4 गेंदों में ही मैच को जीत लिया है। इस तरह मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को तगड़ा फायदा
अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली की टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ सकती थी। लेकिन सुपर ओवर में उनके खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई। उसके छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ 10 अंक हो गए हैं।
सैमसन हुए रिटायर हर्ट
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 189 रनों का पीछा करने के दौरान राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी करते समय कमर के ऊपरी हिस्से में अचानक दर्द की शिकायत होने पर वापस रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में अब आगे आने वाले मैचों में उनकी वापसी का संशय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया