चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच आज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
CSK vs SRH: आईपीएल में आज एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होगी। ये दोनों टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे के स्थान पर बनी हुई हैं। हालांकि अब इनके प्लेऑफ में जाने की संभावना काफी मुश्किल नज़र आ रही है। इस बीच बात अगर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की करें तो इसमें कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं।
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होने वाला मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना हैं। यह मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में शाम के समय खेला जाएगा। यह मैच शुक्रवार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
दोनों ही टीमों का नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन
चेपॉक स्टेडियम में होने वाला ये मुकाबला महत्वपूर्ण है क्योंकि जो टीम हारी, उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी। हैदराबाद और चेन्नई क्रमश अंक तालिका में 9वें और 10वें स्थान पर है। दोनों ही टीमों ने 8-8 मैच खेले हैं और 6-6 हारे हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.