नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

वानिंदु हसरंगा ने आईपीएल में रचा इतिहास, कर दिया ये बड़ा कारनामा

वानिंदु हसरंगा आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए।
10:05 AM Mar 31, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: आईपीएल में जीत से आगाज करने वाली चेन्नई की टीम के लिए बुरी खबर है। धोनी-जडेजा और अश्विन जैसे बड़े नामों से सजी चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दो हार झेलनी पड़ी है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इस सीजन में तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार गई है। राजस्थान की जीत में नितीश राणा की धमाकेदार पारी के बाद स्पिनर वानिंदु हसरंगा का शानदार स्पेल देखने को मिला। वानिंदु हसरंगा की कमाल की गेंदबाजी की मदद से राजस्थान ने चेन्नई को 6 रनों से हराया।

वानिंदु हसरंगा ने आईपीएल में रचा इतिहास

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान की टीम ने 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। राजस्थान की जीत में स्पिनर वानिंदु हसरंगा का बड़ा योगदान रहा। वानिंदु हसरंगा ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके साथ ही आईपीएल में उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया।

हसरंगा ने कर दिया ये बड़ा कारनामा

वानिंदु हसरंगा आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए। इस मुकाबले में हसरंगा ने राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और विजय शंकर जैसे बड़े विकेट अपने नाम किए। इससे पहले यह बड़ा कारनामा सिर्फ हरभजन सिंह और ब्रैड हॉग ने किया था। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश राणा के ताबड़तोड़ 81 रनों की पारी के दम पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया।

चेन्नई को पांच रनों से मिली हार

IPL 2025 के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 183 का टारगेट रखा है। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए। इस तरह राजस्थान ने इस मैच में 5 रनों से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
chennai super kingsCricket newsCSK vs RRiplIpl 2025RR vs CSKWanindu Hasaranga

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article