CSK vs RCB: चेपॉक में किसका रहेगा पलड़ा भारी..? आरसीबी और सीएसके के बीच होगी जोरदार टक्कर
CSK vs RCB: आईपीएल 2025 के शुरूआती मैच काफी रोमांचक हो रहे हैं। आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जोरदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद की जा रही हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेपॉक स्टेडियम (CSK vs RCB) पर खेला जाएगा। चेन्नई की टीम को उसके घर में हराना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं होगा। ऐसे में पहला मैच जीतने वाली आरसीबी के खिलाड़ियों की आज बड़ी परीक्षा रहेगी।
चेपॉक में किसका रहेगा पलड़ा भारी..?
चेन्नई और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का 8वां मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना हैं। चेपॉक स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। चेपॉक में स्पिनर्स का जलवा देखने को मिलता रहा है। पिछले मैच में नूर अहमद ने मुंबई के खिलाफ चार विकेट चटकाए थे।
पहले बल्लेबाजी वाली टीम को फायदा
चेन्नई के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी वाली टीम को फायदा मिलता हैं। अगर पुराने आकड़ों पर नज़र डाले तो पता चलता हैं कि अब तक यहां कुल 78 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 जीते हैं, जबकि टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 32 मैचों में जीत मिली हैं।
मौसम का हाल कैसा रहेगा..?
क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर खुशखबर हैं। मैच वाले दिन यानी शुक्रवार को चेन्नई में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बारिश की 10 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है। क्रिकेट फैंस को मायूस होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि मैच के समय बारिश को आशंका नहीं है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया