नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आईपीएल में इस बार 4 नए बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, वाइड के लिए DRS ले सकेंगे बल्लेबाज़

अब कोरोना महामारी खत्म होने के बाद आईपीएल में इस सीजन से सलाइवा से बैन हट गया है।
09:32 AM Mar 22, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025 Rule Changes: आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। 22 मार्च यानी आज से आईपीएल की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। इस बार आईपीएल 2025 में चार बड़े बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव बीसीसीआई (IPL 2025 Rule Changes) ने सभी टीम कप्तानों के साथ बैठक के बाद तय किए हैं।

वाइड के लिए DRS ले सकेंगे बल्लेबाज़

आईपीएल में एक-एक रन की काफी अहमियत मानी जाती है। लेकिन कई बार अंपायर वाइड बॉल पर गलत फैसला दे देते है, ऐसे में अब आईपीएल में इस बार बल्लेबाज़ वाइड के लिए DRS ले सकेंगे। डीआरएस में अब ऑफ-साइड वाइड और हेड-हाई फुल-टॉस जैसे फैसलों की समीक्षा शामिल होगी। इससे अंपायरों के फैसलों को और पारदर्शी बनाया जाएगा।

सलाइवा से बैन हटाया

कोरोना महामारी के चलते सलाइवा पर प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन अब कोरोना महामारी खत्म होने के बाद आईपीएल में इस सीजन से सलाइवा से बैन हट गया है। ऐसे में गेंदबाज अथवा खिलाड़ी फिर से गेंद पर लार लगा सकते हैं। इससे गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलेगी, खासकर तेज़ गेंदबाज़ अंतिम ओवर्स में गेंद को रिवर्स स्विंग करवा सकेंगे।

स्लो ओवर-रेट पर प्रतिबंध हटा

पहले आईपीएल में अगर किसी टीम ने तय समय में अपने 20 ओवर नहीं फेंके तो कप्तान को स्लो ओवर-रेट पर प्रतिबंध झेलना पड़ता था। लेकिन अब इसे हटा दिया गया है। इसके बजाय डिमेरिट पॉइंट्स दिए जाएंगे। पिछले सीजन में हार्दिक पंड्या को बैन झेलना पड़ा था। जिसके चलते वो इस सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

दूसरी गेंद का नियम

आईपीएल में ज्यादातार मुकाबले शाम के समय खेले जाते है, ऐसे में शाम के मैचों में ओस की समस्या गेंदबाज़ों को झेलनी पड़ती है। इसको देखते हुए एक नया नियम लाया गया है। दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद, अगर गेंद ओस से गीली हो जाती है और उसका असर खेल पर पड़ता है, तो अंपायर इसे नई गेंद से बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
BCCI new regulationsCricket rule changes 2025DRS for widesImpact Player ruleIPL 2025 playing conditionsIPL 2025 rule changesIPL 2025 updatesSaliva ban liftedSecond new ball ruleSlow over-rate penalties

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article