IPL 2025: आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी के लिए बीसीसीआई का खास प्लान!, 13 स्टेडियम में दिखेगी इसकी चमक
IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने जा रही हैं। आईपीएल 2025 के सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च (IPL 2025) को खेला जाना हैं। इसको लेकर बीसीसीआई ने तैयारी पूरी कर ली हैं। इस बार आईपीएल को लेकर बीसीसीआई ने एक ख़ास प्लान तैयार किया हैं। जिसके तहत पूरे 13 स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिलेगी।
22 मार्च से होगा आईपीएल का आगाज
आईपीएल के सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। ऐसे में आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन ईडन गार्डन्स में किया जाएगा।
13 स्टेडियम में दिखेगी इसकी चमक
इस बार आईपीएल के मुकाबले 13 अलग-अलग मैदान पर खेले जाएंगे। इसको लेकर बीसीसीआई ने एक ख़ास प्लान तैयार किया हैं। जिसके तहत जिस मैदान पर पहला मुकाबला होगा, वहां ओपनिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन रखा जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई ने इस बार ओपनिंग सेरेमनी का एक प्रोग्राम नहीं रखते हुए कुल 13 कार्यक्रम रखने जा रही हैं।
बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां करेंगी परफॉर्म
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं। हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट के मैदान पर बॉलीवुड का तड़का लगने जा रहा हैं। आईपीएल के पहले मुकाबले में जो कि केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाला है, उसमें आपनिंग सेरेमनी का आयोजन होने वाला है। जहां सिंगर श्रेया घोषाल और दिशा पटानी परफॉर्म करने वाली हैं।
ये भी पढ़ें:
आईपीएल इतिहास में बनी हैं कुल 22 हैट्रिक, इस भारतीय स्पिनर ने तीन बार किया ये कारनामा
महेंद्र सिंह धोनी के लिए ख़ास होगा ये आईपीएल, बना सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड