नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे के निशाने पर होगा गौतम गंभीर का ये खास रिकॉर्ड, देखें...

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अजिंक्य रहाणे की कोशिश पहले मैच की तरह बल्ले से बड़ी पारी खेलने की होगी।
05:05 PM Mar 26, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: आईपीएल में अब तक बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। पिछले चार दिनों में ज्यादातर स्कोर 200 रनों के पार गया है। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में भी एक बार फिर हाईस्कोरिंग की उम्मीद की जा रही है। अजिंक्य रहाणे की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 में अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। इस मैच में अजिंक्य रहाणे के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

निशाने पर होगा गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अजिंक्य रहाणे की कोशिश पहले मैच की तरह बल्ले से बड़ी पारी खेलने की होगी। इस दौरान उनके पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा, जिससे वह सिर्फ 9 चौके दूर हैं। अजिंक्य रहाणे अगर गुवाहाटी में 9 चौके लगाने में सफल रहते हैं, तो वह गंभीर को पीछे छोड़ देंगे। वहीं 8 चौके लगाते ही वह उनकी बराबरी कर लेंगे। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में शिखर धवन टॉप पर हैं। धवन ने 222 आईपीएल मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 768 चौके लगाए हैं।

रहाणे का आईपीएल करियर

अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने आईपीएल में अब कुल 186 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान उनके बल्ले से 4698 रन निकले हैं। रहाणे आईपीएल में 2 शतक और 31 अर्धशतक लगा चुके हैं। हालांकि रहाणे के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। रहाणे ने आईपीएल 2024 के 13 मैचों में 242 रन बनाए थे। इस सीजन में वो केकेआर के लिए कप्तानी का जिम्मा भी संभाल रहे हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़

1. शिखर धवन - 768 चौके
2. विराट कोहली - 709 चौके
3. डेविड वॉर्नर - 663 चौके
4. रोहित शर्मा - 599 चौके

यह भी पढ़ें:

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
Ajinkya RahaneAjinkya Rahane fours recordAjinkya Rahane IPL 2025Ajinkya Rahane IPL 2025 recordAjinkya Rahane KolkataAjinkya Rahane Kolkata vs RajasthanGautam Gambhir KKRIpl 2025KKR vs RRkolkata knight ridersRajasthan Royals

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article