नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत और न्यूज़ीलैंड चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल आज, जानें कब-कहां देख पाएंगे खिताबी भिड़ंत का लाइव टेलीकास्ट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च 2025) को खेला जाएगा।
07:08 AM Mar 09, 2025 IST | Surya Soni

IND vs NZ Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Final) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह खिताबी भिड़ंत दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। इस खिताबी भिड़ंत में भारत टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, जबकि कीवी टीम की कमान मिचेल सेंटनर संभाल रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है।

भारत का पलड़ा भारी

इस टूर्नामेंट में भारत का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। जबकि कीवी टीम को भारत के खिलाफ अपने आखिरी मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा था। आज के मैच में भारत की टीम का पलड़ा भारी रहेगा। क्योंकि इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 119 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 61 भारत ने जीते हैं और 50 न्यूजीलैंड ने जीते हैं। सात मुकाबलों के नतीजे नहीं निकले हैं।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी

बता दें न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च 2025) को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 2:00 बजे होगा। इस फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते हैं। जबकि फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ऐप पर देख सकते हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूज़ीलैंड: मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।

ये भी पढ़ें:

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैथ्‍यू शॉर्ट हुए बाहर
जब विराट कोहली छूने लगे अक्षर पटेल के पैर, ऐसा देख क्रिकेट फैंस रह गए दंग

Tags :
Champions Trophy Final Live StreamingHow To Watch Champions Trophy 2025 Final LiveIND vs NZ Final Live Streaming InfoIND vs NZ Live TelecastIndia vs New Zealand FinalIndia vs New Zealand Live Streamingindian cricket teamNew Zealand cricket TeamTeam IndiaWhere to Watch India vs New Zealand Final

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article