IND vs AUS: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 264 रनों पर ढेर हो गई। भारत को इस मैच में जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला है। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई हैं।
![]()
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, सेमीफाइनल मुकाबले में 4 विकेट से हराया
March 4, 2025 9:35 pm
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 264 रनों पर ढेर हो गई। भारत को इस मैच में जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला है। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई हैं।
टीम इंडिया की जीत तरफ बढ़ती, सिर्फ 48 रनों की दरकरार
March 4, 2025 9:03 pm
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 रन पूरे कर लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली के साथ केएल राहुल मौजूद हैं। भारत ने 42 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट पर 217 रन बना लिए हैं।
भारत को लगा चौथा झटका, अक्षर पटेल आउट हुए
March 4, 2025 8:39 pm
नाथन एलिस ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दिया। अक्षर कोहली के साथ मिलकर साझेदारी निभाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एलिस ने इस साझेदारी को पनपने नहीं दिया। अक्षर 30 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं।
भारत को लगा तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर की शानदार पारी का हुआ अंत
March 4, 2025 8:07 pm
भारत को तीसरा झटका लगा हैं। एडम जैम्पा ने श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया है। श्रेयस अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जैम्पा ने उन्हें आउट किया। श्रेयस और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई।
विराट कोहली का शानदार अर्धशतक
March 4, 2025 8:06 pm
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। कोहली ने 53 गेंदों पर पचासा पूरा किया जो उनडे करियर का 74वां अर्धशतक है। भारत ने 27 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं।
कोहली-श्रेयस की शानदार बल्लेबाज़ी, भारत का स्कोर 100 रनों के नजदीक
March 4, 2025 7:37 pm
कोहली और श्रेयस के बीच तीसरे विकेट के लिए साझेदारी देखने को मिल रही है। भारत ने 18 ओवर की समाप्ति तक दो विकेट पर 88 रन बना लिए हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने जल्द ही दो विकेट गंवा दिए थे।
भारत को लगा दूसरा झटका, गिल के बाद रोहित शर्मा भी लौटे पवेलियन
March 4, 2025 7:09 pm
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है। रोहित शर्मा को कूपर कोनोली ने आउट किया। रोहित 29 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए।
भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल 8 रन बनाकर हुए आउट
March 4, 2025 6:51 pm
भारतीय टीम को पांचवें ओवर में शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। गिल को ड्वारशुइस ने बोल्ड किया जो 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर आउट हुए।
भारत की पारी हुई शुरू, रोहित-गिल की तूफानी बल्लेबाज़ी जारी
March 4, 2025 6:46 pm
भारतीय टीम 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आ गई है। कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 19 रन है। रोहित 16 और गिल 3 रन बनाकर मैदान पर हैं। दूसरे ओवर में भारतीय कप्तान को एक जीवनदान मिला।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 264 रनों पर हुई ढेर, मो. शमी झटके तीन विकेट
March 4, 2025 6:01 pm
ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने सेमीफाइनल मुकाबले में 265 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रनों की पारी खेली। जबकि उनके बाद एलेक्स कैरी ने 61 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलिया को लगे दो बड़े झटके, स्मिथ के बाद मैक्सवेल भी लौटे पवेलियन
March 4, 2025 5:07 pm
मोहम्मद शमी ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने स्मिथ को 73 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। आधी ऑस्ट्रेलिया की टीम पवेलियन लौट चुकी है। इसके अगली कुछ ही गेंदों के भीतर ग्लेन मैक्सवेल भी पवेलियन लौट गए हैं। उनको अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया हैं।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180 के पार, स्मिथ-कैरी क्रीज पर मौजूद
March 4, 2025 4:51 pm
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180 रन के पार पहुंच गया है। कप्तान स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी जारी है और वह अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर एलेक्स कैरी मौजूद हैं। 35 ओवर का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए हैं। स्मिथ 71 और एलेक्स कैरी 29 रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, जोश इंग्लिस 11 रन बनाकर आउट
March 4, 2025 4:26 pm
जोश इंग्लिस इस मैच में 12 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। उनको जडेजा ने कोहली के हाथों कैच आउट करवाया।
ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, लाबुशेन 29 रन बनाकर आउट
March 4, 2025 4:12 pm
![]()
ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीसरा झटका लगा हैं। 110 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को लाबुशेन के रूप में तीसरा झटका लगा है। लाबुशेन 36 गेंदों में 29 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर LBW आउट हुए।
स्मिथ-लाबुशेन क्रीज पर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रनों के पार
March 4, 2025 3:56 pm
कोनोली और हेड के आउट होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर की समाप्ति तक दो विकेट पर 105 रन बना लिए हैं। भारत को अब तक दो सफलताएं मिली हैं। इस मैच में हेड 33 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए।
स्मिथ-लाबुशेन क्रीज पर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 90 रनों के पार
March 4, 2025 3:50 pm
कोनोली और हेड के आउट होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर की समाप्ति तक दो विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। भारत को अब तक दो सफलताएं मिली हैं। इस मैच में हेड 33 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए।
Ind VS Aus Live: ट्रैविस हेड 39 रन बनाकर आउट
March 4, 2025 3:24 pm
![]()
ऑस्ट्रेलिया के सबसे खौफनाक प्लेयर ट्रैविस हेड 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर में ही किया चलता।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया, ट्रेविस हेड को भेजा पवेलियन
March 4, 2025 3:21 pm
ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। हेड आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वरुण की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। हेड 33 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 54 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल क्रीज पर मार्नस लाबुशेन और कप्तान स्टीव स्मिथ मौजूद हैं।
ट्रेविस हेड की तूफानी पारी जारी
March 4, 2025 3:10 pm
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड ने तूफानी बल्लेबाज़ी शुरू कर दी। शमी ने कोनोली को आउट कर कंगारू टीम को पहला झटका भी दिया था, लेकिन इसके बाद हेड ने आक्रामक रुख अपनाया। ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 47 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, कोनोली बिना खाता खोले आउट
March 4, 2025 2:53 pm
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कोनोली को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। शमी की गेंद पर कोनोली लगातार संघर्ष कर रहे थे और बार-बार आउट होने से बच रहे थे, लेकिन तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर कोनोली के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई और उन्होंने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। कोनोली नौ गेंदें खेल खाता खोले बिना आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किए चार स्पिनर
March 4, 2025 2:31 pm
ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली आए हैं, जबकि स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर सांघा को मौका मिला है। भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि टीम इस मैच में भी चार स्पिनरों के साथ खेलने उतरेगी।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं हुआ बदलाव
March 4, 2025 2:24 pm
कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उन प्लेयर्स को ही मौका दिया है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
March 4, 2025 2:23 pm
कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा
भारत की प्लेइंग इलेवन
March 4, 2025 2:23 pm
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।