नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबला आज, जानें किसका रहेगा पलड़ा भारी..?

क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी कमजोर साबित हो सकती है।
06:54 AM Mar 04, 2025 IST | Surya Soni

IND vs AUS Semi Final: चैम्पियंस ट्रॉफी में मंगलवार यानी आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस सेमीफाइनल (IND vs AUS Semi Final) मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमें दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आमने-सामने होगी। आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम आखिरी बार 20 महीने पहले वनडे विश्वकप के फाइनल में आमने-सामने हुई थी। उस मैच में मिली हार का बदला लेने का टीम इंडिया के पास अच्छा मौका होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबला आज

चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपने सभी ग्रुप मैच में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम का दो मैच बारिश के चलते रद्द हुए। लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों की शानदार फॉर्म देखने को मिली। आज होने वाले पहले सेमीफाइनल भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा। बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के लिए हमेशा एक कमजोर कड़ी रही है।

किसका रहेगा पलड़ा भारी..?

इस मैच में दुबई के मैदान पर भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया की नज़र लगातार चौथी जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करने पर रहेगी। जबकि दूसरी तरफ अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंची ऑस्ट्रेलिया के लिए आज का मैच काफी अहम रहने वाला है। भारत के स्पिन गेंदबाज़ों के सामने उनके बल्लेबाज़ों की अग्निपरीक्षा रहेगी। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी भारी माना जा रहा है।

टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क

भले ही ऑस्ट्रेलिया के पास उनके सीनियर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से सतर्क रहना होगा। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी कमजोर साबित हो सकती है। ऐसे में टीम इंडिया फाइनल में जगह पक्की करने का प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा हैं। उनके ओपनर बल्लेबाज़ मैथ्‍यू शॉर्ट चोट के कारण सेमीफाइनल का मैच नहीं खेल पाएंगे। यह ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने चोटिल मैथ्‍यू शॉर्ट के विकल्‍प के रूप में कूपर कोनोली को शामिल किया है।

ये भी पढ़ें:

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैथ्‍यू शॉर्ट हुए बाहर
जब विराट कोहली छूने लगे अक्षर पटेल के पैर, ऐसा देख क्रिकेट फैंस रह गए दंग

Tags :
Ind vs AusIND vs AUS matchIND vs AUS match predictionsIND vs AUS match win predictionIND vs AUS match winning predictionIndia vs Australia match today match predictionsभारत और ऑस्ट्रेलिया मैच की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article