नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

India squad Test: जसप्रीत बुमराह को मिली टेस्ट में बड़ी जिम्मेदारी, फैंस ने बताया भविष्य का कप्तान

India squad Test: भारतीय टीम को 15 अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इसको लेकर बीसीसीआई ने टेस्ट टीम (India squad Test) का एलान भी कर दिया। इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट...
08:19 AM Oct 13, 2024 IST | Surya Soni

India squad Test: भारतीय टीम को 15 अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इसको लेकर बीसीसीआई ने टेस्ट टीम (India squad Test) का एलान भी कर दिया। इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम हिस्सा होंगे। जबकि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें वनडे और टी-20 में टीम के उपकप्तान का जिम्मा शुभमन गिल संभाल रहे हैं। टेस्ट में यह जिम्मेदारी अब जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।

बुमराह को मिली टेस्ट में बड़ी जिम्मेदारी:

बुमराह चोट से उभर कर पूरी तरह फिट नज़र आ रहे हैं। हाल ही में उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा था। बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे। जबकि उपकप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह के पास रहेगा। क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह को भविष्य का कप्तान भी बताया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बुमराह होंगे कप्तान!

बता दें अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलते है तो टीम की कमान कौन संभालेंगे..? ये सवाल क्रिकेट फैंस के जेहन में चल रहा है। बता दें अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे तो टीम की कप्तानी का जिम्मा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को सौंपा जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी रोहित शर्मा को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उनको टेस्ट में उपकप्तान बनाया गया ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में फिर वो ही कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।

टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप

रिजर्व खिलाड़ी: हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

Tags :
india squad for new zealand test series 2024India squad for new zealand test series captainIndia squad for new zealand test series players listIndia vs New Zealand Test 2024Indian squad for new zealand test series 2024Indias squad for Test series against New Zealand announcedNew Zealand tour of India 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article