• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को बड़ा झटका, भारत में बैन हुए यूट्यूब चैनल

शोएब अख्तर अपने यूट्यूब चैनल से काफी कमाई कर रहे थे। इसमें भारत से भी काफी लोग उनके चैनल को देख रहे थे।
featured-img

Pakistani YouTube channels Bans: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारत सरकार कई बड़े फैसले ले रही हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इससे देश की जनता में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा हैं। अब पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी चैनलों के यूट्यूब चैनलों को भारत में बैन कर दिया गया है।

भारत में बैन हुए यूट्यूब चैनल

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों के हमले के बाद भारत सरकार तमाम तरह के कदम उठा रही है। उसी कड़ी में केंद्र ने पाकिस्तान के कई यू-ट्यूब चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया है। इसमें पाकिस्तान मीडिया के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। इनमें शोएब अख्तर समेत 4 क्रिकेटरों के चैनल भी शामिल हैं। इन चैनलों पर भारत के खिलाफ भड़काऊ और संवेदनशील सांप्रदायिक सामग्री फैलाने के आरोप हैं।

शोएब अख्तर को तगड़ा झटका

बता दें शोएब अख्तर अपने यूट्यूब चैनल से काफी कमाई कर रहे थे। इसमें भारत से भी काफी लोग उनके चैनल को देख रहे थे। अब यह चैनल भारत में ओपन नहीं हो रहा है. इस चैनल पर क्लिक करने पर एक मैसेज दिख रहा है। मैसेज है कि ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते सरकार के आदेश के तहत यह चैनल उपलब्ध नहीं है।

दानिश कनेरिया देखा जा सकता हैं भारत में

बता दें पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया का चैनल अब भी भारत में देखा जा सकता है। दानिश पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर हैं। दानिश कनेरिया अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेटरों की आलोचना करते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की थी।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज