भारतीय महिला टीम पर लगा बड़ा जुर्माना, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में की थी ये बड़ी गलती
IND W vs SL W: श्रीलंका में खेली जा रही महिला वनडे ट्राई सीरीज में भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। भारत ने पहले श्रीलंका को और उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम को हराया हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद भारतीय महिला टीम को आईसीसी की तरफ से जुर्माना लगाया गया है। भारतीय टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को जहां 9 विकेट से मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 15 रनों से हराया।
स्लो ओवर रेट के चलते लगा जुर्माना
आईसीसी ने मंगलवार को भारतीय टीम पर मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ''खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 ( न्यूनतम ओवर गति से संबंधित) के तहत खिलाड़ियों पर उनके द्वारा आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
हरमनप्रीत कौर का बयान..
आईसीसी की तरफ से स्लो ओवर रेट को लेकर लगाए गए इस जुर्माने को भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गलती मानने के साथ जुर्माना भी स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद अब इस मामले में किसी तरह की आगे औपचारिक सुनवाई नहीं होगी। बता दें महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.