नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs PAK: 'द ओवल' का बदला दुबई में लेगी टीम इंडिया! आज हिसाब चुकता करने की बारी...

2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था। फाइनल मैच 'द ओवल' के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था।
07:46 AM Feb 23, 2025 IST | Surya Soni

IND vs PAK: चैम्पियंस ट्रॉफी का आठ साल के बाद एक बार फिर आयोजन हो रहा है। इस बार इसकी मेजबानी गत विजेता पाकिस्तान (IND vs PAK) को सौंपी गई है। रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया अपने पुराने हिसाब को चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। क्योंकि पिछले बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में आज होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है।

आज हिसाब चुकता करने की बारी...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्‍तान को 60 रनों से हार मिली। जबकि टीम इंडिया ने छह विकेट से अपना पहला मैच जीतकर शानदार आगाज किया। टीम इंडिया जब दुबई के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी टीम के खिलाड़ियों में पिछली हार का हिसाब चुकता करने की बात दिमाग में होगी। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार से भारतीय फैंस दिल टूट गया था। अब टीम इंडिया हिसाब बराबर करना चाहेगी।

'द ओवल' का बदला दुबई में लेगी टीम इंडिया!

साल 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था। जिसका फाइनल मैच 'द ओवल' के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। अब आठ साल बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होने जा रही है। इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर भारतीय टीम 8 साल पहले 'द ओवल' के मैदान पर मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी।

अंक तालिका में आखिरी पायदान पर पाकिस्तान

मेजबान पाकिस्तान की टीम को पहले ही मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड से मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम की हालत खराब है। उसका नेट रन रेट माइनस में पहुंच चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तानी टीम आखिरी पायदान पर है। ऐसे में आज पाकिस्तान की टीम जीत नहीं दर्ज कर पाई तो टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बना रहेगा।

 भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

Tags :
Babar AzamChampions TrophyChampions Trophy 2025dubaiFakhar ZamanInd vs PakIndia Vs Pakistanvirat kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article