नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत-न्यूज़ीलैंड तीसरा टेस्ट मुकाबला, जानिए मैच से जुड़ी पूरी जानकारी...

IND vs NZ Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा। इस सीरीज में कीवी टीम (IND vs NZ Test) ने लगातार दो जीत के साथ 2-0...
03:43 PM Oct 30, 2024 IST | Surya Soni

IND vs NZ Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा। इस सीरीज में कीवी टीम (IND vs NZ Test) ने लगातार दो जीत के साथ 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। अब मेहमान टीम की नज़र सीरीज में क्लीन स्वीप पर रहेगी। जबकि टीम इंडिया तीसरे मैच में दमदार वापसी करते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी। चलिए जानते हैं तीसरे टेस्ट मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां....

कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट:

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार दो हार झेलने के बाद टीम इंडिया एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से 5 नवंबर 2024 के बीच खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट Sports18 Network पर देख सकते हैं। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग 'Jio Cinema' ऐप पर देख सकते हैं।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

बता दें इस सीरीज में कीवी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की। इस सीरीज से पहले न्यूज़ीलैंड ने 36 साल पहले भारत में टेस्ट मुकाबला जीता था। लेकिन इस सीरीज में तो न्यूज़ीलैंड की टीम का करिश्माई प्रदर्शन देखने को मिला। अगर बात करें वानखेड़े स्टेडियम के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो इस स्‍टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 3 टेस्‍ट मैच खेले जा चुके हैं। इसमें भारत ने दो मैचों में जीत हासिल की है। जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम ने 1 मैच अपने नाम किया है।

बुमराह को मिलेगा आराम:

तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है। जबकि उनकी जगह इस मैच में हर्षित राणा को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। राणा को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते अब टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

Tags :
Harshit RanaHarshit Rana Test DebutInd vs Nz 3rd TestInd vs Nz Live StreamingIndia vs new zealandIndia vs New Zealand Test 2024indian cricket teamJasprit BumrahWankhede Stadiumजसप्रीत बुमराहभारत बनाम न्यूजीलैंडभारतीय टीम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article