नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बीमार हुए शुभमन गिल!, टीम इंडिया की बढ़ी चिंता

फिलहाल टीम इंडिया के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भी बीमार चल रहे हैं। उन्हें वायरल फीवर हो गया था।
10:04 AM Feb 27, 2025 IST | Surya Soni

Shubman Gill News: चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने पहले दो मैच आसानी जीत लिए हैं। भारतीय टीम का चैम्पियंस ट्रॉफी का सफर अब तक काफी अच्छा देखने को मिला हैं। लेकिन अब आखिरी ग्रुप मैच से पहले भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल तीसरे मैच से पहले बीमार (Shubman Gill News) हो गए हैं। अभी इस बात का नहीं पता चला हैं आखिर उनको क्या परेशानी हुई हैं..? लेकिन उनका तीसरे मैच में खेलना मुश्किल बताया जा रहा हैं।

टीम इंडिया की बढ़ी चिंता

शुभमन गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच भारत का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होगा। कीवी टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं। दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। लेकिन अब अगले मैच से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई हैं। ओपनर शुभमन गिल टीम के साथ नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक उनकी तबीयत ठीक नहीं है। हालांकि अभी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो तीसरे मैच से पहले ठीक होकर टीम के साथ जुड़ जाए।

शुभमन गिल की जगह कौन करेगा ओपनिंग..?

अगर टीम इंडिया का यह युवा बल्लेबाज़ तीसरे मैच में नहीं खेल पाया तो ये भारत के लिए तगड़ा झटका होगा। क्योंकि गिल इस समय वनडे क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में तीसरे मैच में ओपनिंग को लेकर भी मंथन करना पड़ेगा। अगर गिल तीसरे मैच से बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग की भूमिका में नज़र आएंगे। जबकि राहुल की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को बल्लेबाज़ी का मौका मिलेगा।

पंत भी वायरल फीवर से पीड़‍ित

फिलहाल टीम इंडिया के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भी बीमार चल रहे हैं। उन्हें वायरल फीवर हो गया था। फिलहाल उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर गिल तीसरे मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए तो उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता हैं। न्यूजीलैंड के विरुद्ध मुकाबले में पंत को मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

Tags :
Champions TrophyChampions Trophy 2025Champions Trophy newsICC Champions TrophyIND Vs NZmorne morkelRishabh Pantshubman gill

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article