नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी-20 मैच आज, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

भारत और इंग्लैंड के बीच जब भी टी-20 मैच खेला जाता हैं तो जबरदस्त रोमांच देखने को मिलता हैं।
02:31 PM Jan 22, 2025 IST | Surya Soni

IND vs ENG T20 Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार यानी आज टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। कुछ ही घंटो के बाद दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में यह मुकाबला शुरू हो जाएगा। इस टी-20 सीरीज में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल सकता हैं। इंग्लैंड की टीम में जोस बटलर, डकेट, लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ शामिल हैं। चलिए जानते हैं इस मैच (IND vs ENG T20 Live Streaming) से जुड़ी तमाम जानकारी...

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी:

बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच यह पांच मैचों की टी-20 सीरीज होगी। जिसका पहला टी-20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। यह मुकाबला बुधवार यानी आज शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले शाम 6:30 बजे पर होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच इस टी-20 सीरीज का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।

आखिरी बार टी-20 विश्वकप में हुए थे आमने-सामने:

भारत और इंग्लैंड के बीच जब भी टी-20 मैच खेला जाता हैं तो जबरदस्त रोमांच देखने को मिलता हैं। पिछले सात मैचों में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांच बार हराया हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी-20 मैच पिछले साल टी20 विश्वकप में हुआ था। उस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया था। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद हैं।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल

इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

ये भी पढ़ें :

Tags :
ind vs engind vs Eng Kolkata T20ind vs eng live streamingIND vs ENG T20 Live Streamingindia vs england live streamingindia vs england live streaming channel freeJos ButtlerSuryakumar yadavWhen and Where to Watch Ind vs Eng T20 Matchभारत बनाम इंग्लैंडसुर्यकुमार यादव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article