नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs ENG 1st ODI: नागपुर में भारत-इंग्लैंड पहला वनडे आज, जानें कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

टी-20 सीरीज के बाद आज से भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है।
12:44 PM Feb 06, 2025 IST | Surya Soni

IND vs ENG 1st ODI: टी-20 सीरीज के बाद आज से भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला (IND vs ENG 1st ODI) आज (6 फरवरी) को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से होगी।

टीम इंडिया 7 महीने के बाद खेलते वनडे मैच

भारतीय टीम को वनडे मैच खेले काफी समय बीत गया है। पिछले सात महीने में भारतीय टीम ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की इंग्लैंड के सामने नागपुर वनडे मैच में अग्निपरीक्षा रहेगी। अब देखना होगा कि भारतीय टीम किसे प्लेइंग में शामिल करती है। इसमें गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी के लिए किस-किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलती है ये देखने वाली बात होगी।

वरुण चक्रवर्ती करेंगे डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर मैच में भारतीय टीम के लिए वनडे में पहली बार वरुण चक्रवर्ती खेलते नज़र आएंगे। वरुण चक्रवर्ती को अब वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों में 14 विकेट लिए थे। ऐसे में वो वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकते हैं।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।

पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

ये भी पढ़ें :

Tags :
eng vs ind 1st odieng vs ind dream11 predictionengland playing 11 1st odiengland tour of india 2025ind vs engind vs eng 1st odi dream11 predictionind vs eng dream11 prediction 1st odiindia playing 11 1st odiindia vs england

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article