नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मुंबई में कई बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, रमनदीप को मिलेगा मौका

बता दें पिछले मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे चोट के कारण मैच से बाहर हो गए थे।
03:15 PM Feb 02, 2025 IST | Surya Soni

IND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (IND vs ENG T20) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले चौथे टी-20 में टीम इंडिया ने 15 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली थी। ऐसे में पांचवें मुकाबले के परिणाम का सीरीज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया कई बदलाव के साथ नज़र आ सकती है।

श‍िवम दुबे की जगह रमनदीप..?

बता दें पिछले मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे चोट के कारण मैच से बाहर हो गए थे। ऐसे में अब वो पांचवें टी-20 के लिए पूरी तरह फिट नहीं बताए जा रहे हैं। रविवार को होने वाले इस मैच में शिवम दुबे की जगह रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता हैं। रमनदीप को इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। मुंबई में होने वाले इस टी-20 मैच में वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते नज़र आ सकते हैं।

अर्शदीप स‍िंंह को मिलेगा रेस्ट

टीम इंडिया में मुंबई में अपने गेंदबाज़ी में भी बड़ा बदलाव कर सकती हैं। इस मैच में अर्शदीप स‍िंंह को एक बार फिर आराम दिया जा सकता हैं। उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में जगह मिल सकती हैं। इस मैच में टीम इंडिया के संजू सैमसनऔर कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे। भारतीय टीम के लिए कप्तान के बल्ले से रन न निकलना चिंता का विषय बनता जा रहा है।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11:

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें :

Tags :
ind playing 11 vs engind vs engind vs eng playing 11ind vs eng t20ind vs eng t20 playing 11india match todayindia vs englandindia vs england 5th T20 mumbaiindia vs england t20 playing 11भारत और इंग्लैंड की टी20 की प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article