नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी..? क्या कहते हैं इस स्टेडियम के आंकड़े

जब भी इंग्लैंड और इंडिया के बीच मुकाबला होता हैं तो जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलती हैं।
06:18 PM Jan 28, 2025 IST | Surya Soni

Rajkot T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली। इंग्लैंड की टीम को इस दौरे पर पहली जीत की तलाश मंगलवार को तीसरे टी-20 में भी रहेगी। दोनों टीमों के बीच चेन्नई के मैच में जोरदार टक्कर देखने को मिली थी। लेकिन तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाज़ी से भारत ने इस मैच में दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। चलिए जानते हैं राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम (Rajkot T20) में किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी..?

राजकोट में भारत का शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के लिए राजकोट का मैदान काफी खास माना जाता हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा हैं। अब तक भारत ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में पांच टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें टीम इंडिया ने चार में जीत दर्ज की, जबकि एक मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैदान पर भारत ने सर्वाधिक 228 रन बनाए थे। वो राजकोट में खेला गया आखिरी T20 मैच था।

कीवी टीम ने भारत को हराया था

इस मैदान पर टीम इंडिया ने आखिरी मैच 7 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे जीत मिली थी। लेकिन साल 2017 में भारतीय टीम को इस मैदान पर पहली टी-20 हार का सामना करना पड़ा था। भारत को राजकोट में खेले गए टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने 40 रनों से हराया था। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिलता है। यहां पहले बल्लेबाज़ी वाली टीम ने 3 मैच अपने नाम किए हैं।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

जब भी इंग्लैंड और इंडिया के बीच मुकाबला होता हैं तो जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलती हैं। अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक भारत और इंग्लैंड 26 बार आमने-सामने आए हैं। 15 बार टीम इंडिया को जीत मिली है। और 11 बार इंग्लैंड जीता है। पिछले तीन मैचों से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया हैं।

बिना बदलाव के साथ उतरेगी इंग्लैंड

राजकोट में होने वाले तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरेंगे। चेन्नई में इंग्लैंड की जो प्लेइंग इलेवन थी, उसी को एक बार फिर राजकोट में भी मौका दिया जाएगा। इंग्लैंड की टीम में कई बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं।

ये भी पढ़ें :

Tags :
IND vs ENG 3rd T20IIND vs ENG 3rd T20I niranjan shah stadiumIND vs ENG 3rd T20I niranjan shah stadium pitch reportIND vs ENG 3rd T20I pitch reportIND vs ENG 3rd T20I rajkot pitch reportindia vs englandindia vs england 3rd t20

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article