नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की नज़र सीरीज जीत पर, जानें कैसे देख पाएंगे लाइव मैच

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होनी है। मंगलवार को यह मैच शाम को खेला जाएगा।
04:31 PM Jan 27, 2025 IST | Surya Soni

IND vs ENG 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज जारी है। इस सीरीज में अब तक दो टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। फिलहाल टीम इंडिया के पास 2-0 की बढ़त हैं। तीसरे मैच (IND vs ENG 3rd T20) में भारतीय टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जबकि इंग्लैंड की टीम के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका होगा। चलिए जानते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे...

कहां देखें मैच का लाइव प्रसारण

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होनी है। मंगलवार को यह मैच शाम को खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। टॉस का समय शाम 6 बजकर 30 मिनट है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर देखने को मिलेगा। जबकि हॉटस्टार पर यह मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

जब भी इंग्लैंड और इंडिया के बीच मुकाबला होता हैं तो जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलती हैं। अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक भारत और इंग्लैंड 26 बार आमने-सामने आए हैं। 15 बार टीम इंडिया को जीत मिली है। और 11 बार इंग्लैंड जीता है। पिछले तीन मैचों से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया हैं।

दोनों टीम इस प्रकार

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

ये भी पढ़ें :

Tags :
ind vs engIND vs ENG 3rd T20IIND vs ENG 3rd T20I live streamingIND vs ENG 3rd T20I match pitch reportIND vs ENG match dateindia vs englandIndia vs England 3rd T20I

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article