नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे, इंग्लैंड का सूपड़ा साफ़ करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही है। इस वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा।
09:54 PM Feb 11, 2025 IST | Surya Soni

Ind Vs Eng 3rd ODI: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही है। इस वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं। अब सीरीज (Ind Vs Eng 3rd ODI) के तीसरे और आखिरी मैच में उसकी नजर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी। इसके बाद दोनों टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। ऐसे में टीम इंडिया जीत के साथ इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज का समापन करना चाहेगी।

अहमदाबाद में भारत के लिए चुनौती बड़ी

भारतीय टीम अक्सर अपने होम ग्राउंड पर पूरा दबदबा रखती हैं। लेकिन अहमदाबाद में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिला-जुला ही रहता हैं। इस मैदान पर भारत ने आखिरी मैच वनडे विश्वकप के दौरान खेला था। जिसमें भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने अहमदाबाद में अभी तक 20 वनडे खेले हैं, जिसमें उसे 11 में जीत मिली है, जबकि 9 में हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम अपने रिकॉर्ड को सुधारने का पूरा प्रयास करेगी।

इंग्लैंड का होगा सूपड़ा साफ़..?

इस मैच में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज में इंग्लैंड की टीम का सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा वनडे खेला जाना है। तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया भारतीय टीम अपनी पिच और परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी। टीम इंडिया ने पहले दो वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है और अब उसकी नजर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी।

वनडे सीरीज में दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, फिलिप सॉल्ट, हैरी ब्रुक, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जेकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन।

ये भी पढ़ें :

Tags :
ind vs engIND vs ENG 3rd ODIIND vs ENG 3rd ODI live streamingIND vs ENG 3rd ODI match pitch reportIND vs ENG match dateindia vs englandIndia vs England 3rd ODI

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article