• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

नागपुर वनडे में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली चोट के कारण हुए बाहर

विराट कोहली को बुधवार को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। इसे टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
featured-img

IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला (IND vs ENG 1st ODI) नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय किया है। नागपुर में खेले जा रहे इस मैच में टॉस के समय भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली चोट के कारण इस मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

विराट कोहली चोट के कारण हुए बाहर

नागपुर में खेले जा रहे वनडे मैच में टॉस के समय जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन की जानकारी दी तो फैंस को बड़ा झटका लगा। रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में विराट कोहली के नहीं होने की जानकारी दी। रोहित ने बताया कि ''विराट घुटने की चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।'' विराट कोहली को बुधवार को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। इसे टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

विराट की जगह यशस्वी जायसवाल को मिला मौका

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली की भरपाई करना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान काम नहीं है। नागपुर में विराट कोहली के स्थान पर टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच खेल रहे हैं। इस मौके पर वो एक बार फिर बड़ी पारी से अपने करियर की शुरुआत करना चाहेंगे। इसके अलावा काफी समय के बाद टीम इंडिया में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की वनडे क्रिकेट में वापसी हुई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज