नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs BAN Live: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आईसीसी पिछले काफी समय से इस टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हैं। सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम दुबई में सभी मैच खेलेगी।
03:02 PM Feb 20, 2025 IST | Akbar Mansuri

IND vs BAN Live: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गुरूवार यानी आज भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में में बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले (IND vs BAN Live) बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी मजबूत नज़र आ रहा हैं। हालांकि भारतीय टीम को बांग्लादेश से सचेत रहना होगा।

दुबई के मैदान के आंकड़े...

भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला दुबई स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। इस मैदान पर अब तक 58 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 34 मुकाबले अपने नाम किया है। भारत ने दुबई में छह वनडे मैच खेले हैं जिनमें से पांच में भारत ने जीत हासिल की थी और एक मैच टाई रहा था।

हायब्रिड मॉडल के तहत दुबई में हो रहे भारत के मैच

आईसीसी पिछले काफी समय से इस टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हैं। सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान की जगह दुबई में सभी मैच खेलेगी। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट में इनामी राशि कई गुना तक बढ़ा दी। दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 36 कैमरों का इस्तेमाल होगा। घूमता हुआ कैमरा जमीनी स्तर के दृश्य दिखाएगा। इस बार हिंदी में कमेंट्री के लिए चार पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को पैनल में जगह दी गई हैं।

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

ये भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

Tags :
cricket score onlinedubai international stadiumIND vs BAN live matchind vs ban live scoreIndia vs BangladeshIndia vs Bangladesh live scoreIndia vs Bangladesh today live scoretoday match cricket score

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article