नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs BAN: पहली पारी में टीम इंडिया 376 रनों पर ऑल आउट, अश्विन ने खेली 113 रनों की पारी

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन (IND vs BAN) भारतीय टीम 376 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो...
11:31 AM Sep 20, 2024 IST | Surya Soni

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन (IND vs BAN) भारतीय टीम 376 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी दूसरे दिन ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सकी। लगातार विकेट गिरने के चलते टीम इंडिया दूसरे दिन अपने रनों में ज्यादा इजाफा नहीं कर पाई। भारत के लिए इस पारी में अश्विन ने 113 रनों की पारी खेली।

अश्विन ने का धमाकेदार शतक:

टीम इंडिया के छह विकेट जल्दी गिर जाने के बाद अश्विन और जडेजा ने संकट से बाहर निकाला। जहां अश्विन ने अपने करियर का छठा शतक जड़ते हुए 113 रनों पारी खेली। वहीं जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 86 रनों का योगदान दिया। सातवें विकेट के लिए जडेजा और अश्विन के बीच 199 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे दिन टीम को इन दोनों से बड़े स्कोर की उम्मीद थी। लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए भारत को 376 रनों पर ही रोक दिया। अश्विन ने 133 गेंदों पर 113 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और दो छक्के जड़े।

हसन महमूद ने लिए पांच विकेट:

अश्विन जडेजा की पारी को छोड़ दे तो बाकी टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने फैंस को निराश ही किया। जायसवाल ने जरूर 56 रनों की पारी खेली। लेकिन वो भी टीम को बीच मझधार में छोड़ गए थे। बांग्लादेश की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ हसन महमूद ने की घातक गेंदबाज़ी देखने को मिली। हसन महमूद ने भारत के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए। जिसके चलते टीम इंडिया अपने स्कोर को 400 के पार नहीं पहुंचा पाई। महमूद ने शुरूआती तीन विकेट झटके थे।

बांग्लादेश की ख़राब शुरुआत:

इस मैच में बांग्लादेश की पहली पारी में ख़राब शुरुआत हुई है। पहले 10 ओवर में बांग्लादेश के तीन विकेट सिर्फ 26 रनों के स्कोर पर गिर गए हैं। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अक्षदीप ने दो सफलता हासिल की। जबकि एक विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला हैं। फिलहाल क्रीज पर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और मुश्फिकुर रहीम डटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें

Tags :
IND vs BANIndia vs BangladeshR Ashwinravindra jadeja battingRavindra Jadeja missed hundredravindra jadeja news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article