नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट आज से, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारी....

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार यानी आज से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया (IND vs BAN 1st Test) ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया है। ऐसे में...
07:23 AM Sep 19, 2024 IST | Surya Soni

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार यानी आज से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया (IND vs BAN 1st Test) ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया है। ऐसे में बांग्लादेश के लिए भारतीय टीम बड़ा खतरा साबित हो सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत की ख़ुशी भारत के खिलाफ गम में बदल सकती है। करीब छह महीने बाद टीम इंडिया टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेगी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट में टीम इंडिया जबरदस्त कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी खास जानकारियां......

क्या कहती हैं वेदर रिपोर्ट..?

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले चेन्नई टेस्ट मैच में बारिश की खलल देखने को मिल सकती हैं। टेस्ट मैच के पांचों दिन बारिश का साया बना हुआ हैं। पहले दो दिन बारिश के चांस ज्यादा हैं। उसके बाद बारिश की संभावना कम हो जाएगी। लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि बारिश से मैच के खेल में कितना असर पड़ता है। टीम इंडिया इस टेस्ट मैच को तीन-चार दिन में खत्म करना चाहेगी। लेकिन दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम भी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।

चेन्नई की पिच रिपोर्ट:

भारतीय टीम का चेन्नई के इस मैदान पर टेस्ट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। अब तक भारत ने इस मैदान पर कुल 34 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। यहां की पिच बनाने के लिए लाल मिट्टी का उपयोग किया जाता हैं। जिसमें पहले दो दिन तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद रहती हैं और उसके बाद स्पिनर्स की गेंद घूमना शुरू कर देती हैं। टीम इंडिया इस पिच को देखते हुए पांच गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतरेगी। इसमें दो तेज़ गेंदबाज़ और तीन स्पिनर्स शामिल रहेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग11:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

बांग्लादेश: नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

Tags :
BangladeshchennaiChennai pitch reportChennai pitch report India vs BangladeshIND vs BANIND vs BAN live streamingInd vs Ban Playing 11indiaIndia vs Bangladesh 1st Test

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article