नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल को लेकर गर्म हुआ सट्टा बाजार, सट्टा बाजार में कौनसी टीम का पलड़ा रहेगा भारी..?

इस मैच को लेकर अवैध रूप से भारत में कई करोड़ों का सट्टा लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
12:24 PM Mar 04, 2025 IST | Surya Soni

IND vs AUS Satta Bazar: मंगलवार को आखिरकार वह मौका आ ही गया, जिसका क्रिकेट प्रेमियों को काफी दिनों से इंतज़ार था। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी के टूर्नामेंट में 20 महीने के बाद एक बार फिर आमने-सामने होगी। इस मैचों को लेकर सट्टा बाजार भी गर्म हो गया है। सट्टेबाजी के भाव के हिसाब से भी मजबूत टीम और कमजोर टीम का आंकलन करना आसान हो जाता है। इस मैच को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया में करोड़ों रूपये का सट्टा (IND vs AUS Satta Bazar) लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

इंटरनेट के जरिए होता हैं बड़े लेवल पर सट्टा

इंटरनेट के इस ज़माने में क्रिकेट का सट्टा भी ऑनलाइन ही लगने लगा है। ऑनलाइन एप्प के जरिए हर गेंद पर सट्टेबाजी का खेल चलता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच का सटोरियों को काफी इंतज़ार रहता है। माना जाता है कि क्रिकेट में जब भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तब सट्टेबाज़ सबसे अधिक दांव लगाते हैं। इससे पहले वनडे विश्वकप के फाइनल में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर लाखों करोड़ का सट्टा लगा था।

सट्टा बाजार में कौनसी टीम का पलड़ा रहेगा भारी..?

चैम्पियंस ट्रॉफी के इस सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर सटोरियों ने भी अपनी कमर कस ली है। इस मैच को लेकर अवैध रूप से भारत में कई करोड़ों का सट्टा लगने की उम्मीद जताई जा रही है। आज के मैच में सट्टेबाज़ी भाव के अनुसार टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है। भारत-पाक के इस मुकाबले को लेकर सट्टेबाज़ों ने मैच से पहले भारत का भाव 60 पैसा निर्धारित किया है। इसका सट्टा बाजार में भारतीय टीम की जीत संभावना ज्यादा नज़र आ रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत के भाव 1.70 रूपये रखा गया है। इसका मतलब है कि सट्टा बाजार में ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले भारत का पलड़ा भारी माना जा है।

सट्टा बाजार में आज के मैच के भाव

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर सट्टेबाजी के बाजार भाव के जानकारों की मानें तो इस मुकाबले में टॉस से पहले 58-65 के भाव से भारत को सट्टेबाजों की नजर में मजबूत टीम माना जा रहा हैं। इसका मतलब है अगर कोई भारतीय टीम की जीत पर 1000 रुपया लगाता है तो भारत की जीत पर उसे 600 रुपये की मिलेंगे। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम पर 1000 रुपया का दांव लगाने वाले को 1600 रुपया मिलेगा। बता दें टॉस के बाद भाव ऊपर-नीचे होने शुरू हो जाते हैं। फिर मैच की परिस्थिति के अनुसार भाव बदलता रहता है। हर बॉल पर अलग भाव होता है।

ये भी पढ़ें:

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैथ्‍यू शॉर्ट हुए बाहर
जब विराट कोहली छूने लगे अक्षर पटेल के पैर, ऐसा देख क्रिकेट फैंस रह गए दंग

Tags :
ind vs aus satta bazarind vs aus satta bazar bhavIND vs AUS Satta Bazar hindi newsIND vs AUS Satta Bazar newsPhalodi Satta BazarPhalodi Satta Bazar newsPhalodi Satta Bazar on IND vs aus

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article