ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंडियन मास्टर्स ने फाइनल में बनाई जगह, युवराज ने खेली तूफानी पारी
IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला सीजन अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। गुरूवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच (IML 2025) में इंडियन मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। बता दें बुधवार को रायपुर में खेले गए इस मैच में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन से करारी शिकस्त दी।
युवराज ने खेली तूफानी पारी
इस मैच में इंडिया मास्टर्स के लिए युवराज सिंह ने तूफानी पारी खेली। इंडिया मास्टर्स के लिए युवराज सिंह ने 30 गेंद पर 59 रन की तेज पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत इंडिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर बनाया। युवराज के अलावा सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 30 गेंद पर 42 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल थे। स्टुअर्ट बिन्नी ने 21 गेंद पर 36 रन की धमाकेदार पारी खेली।
शाहबाज नदीम झटके चार विकेट
ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई बड़े नाम शामिल थे। इससे पहले खेले गए मैच में इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 250 रनों से बड़ा स्कोर बनाया था। लेकिन इस बार भारत की तरफ से शाहबाज नदीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की को ढेर कर दिया। नदीम ने 4 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट चटकाए।
इस दिन खेला जायेगा फाइनल मुकाबला
इंडिया मास्टर्स ने पहले सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली। अब सभी की निगाहें दूसरे सेमीफाइनल पर, जो 14 मार्च को श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाना है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो फाइनल में इंडिया मास्टर्स से भिड़ेगी। फाइनल मैच 16 मार्च को रायपुर में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें:
भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़