नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

IML 2025: पहले सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स का सामना आस्ट्रेलिया से होगा, जानें मैच से जुड़ी जानकारी

अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग में इस बार कई रोमांचक मैच देखने को मिले। अब नॉकआउट मैचों में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिल सकता है।
10:04 AM Mar 13, 2025 IST | Surya Soni

IML 2025: अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग में आज से नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स (IML 2025) का सामना आस्ट्रेलिया से होगा। इससे पहले हुए मैच में आस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका का सामना वेस्टइंडीज से होगा। इंडिया मास्टर्स ने इस लीग में पांच लीग मैचों में आठ अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

रायपुर में खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल

अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग का पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। जहां इस लीग में भारत की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही है, वहीं अंक तालिका में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम ने कब्जा जमाया है। जबकि श्रीलंका मास्टर्स की टीम आठ अंकों और बेहतर नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।

लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग में इस बार कई रोमांचक मैच देखने को मिले। अब नॉकआउट मैचों में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिल सकता है। इस लीग के मुकाबलों को जियो हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है, पहला सेमीफाइनल आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मास्टर्स लीग के सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स, इंडिया मास्टर्स, वेस्टइंडीज मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने जगह बनाई है। इसका फाइनल मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा।

सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों टीमें:

इंडिया मास्टर्स की टीम: अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, सौरभ तिवारी, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, धवल कुलकर्णी, अभिमन्यु मिथुन, सचिन तेंदुलकर, नमन ओझा, विनय कुमार, शाहबाज नदीम और सुरेश रैना।

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम: शेन वॉटसन (कप्तान), शॉन मार्श, नाथन रियरडन, बेन कटिंग, पीटर नेविल (विकेटकीपर), डैनियल क्रिश्चियन, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, बेन हिल्फेनहास, जेम्स पैटिंसन, स्टीव ओ’कीफ, कैलम फर्ग्यूसन, बेन डंक, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी और जेसन क्रेजा।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
IML 2025 1st SemifinalInd vs AusIND vs AUS SemifinalIndia Masters vs Australia mastersInternational Masters League Live

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article