नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ICC Test Rankings: बुमराह को पछाड़ कगिसो रबाडा बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज, कोहली-पंत को भी लगा झटका

ICC Test Rankings: आईसीसी हर महीने ताज़ा रैंकिंग जारी करती है। बुधवार को आईसीसी ने अक्टूबर महीने की रैंकिंग जारी कर दी। इसमें टीम इंडिया (ICC Test Rankings) के खिलाड़ियों को ख़ासा नुकसान उठाना पड़ा है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज...
03:35 PM Oct 30, 2024 IST | Surya Soni

ICC Test Rankings: आईसीसी हर महीने ताज़ा रैंकिंग जारी करती है। बुधवार को आईसीसी ने अक्टूबर महीने की रैंकिंग जारी कर दी। इसमें टीम इंडिया (ICC Test Rankings) के खिलाड़ियों को ख़ासा नुकसान उठाना पड़ा है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में साधारण प्रदर्शन के चलते जसप्रीत बुमराह से दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज का ताज कगिसो रबाडा ने छीन लिया। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अफ्रीका की जीत के हीरो रहे रबाडा अब टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।

रबाडा ने बुमराह को पछाड़ा:

बता दें पिछले महीने की आईसीसी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह के पास नंबर-1 गेंदबाज का ताज था। लेकिन लगातार दो टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया के इस गेंदबाज़ को बड़ा झटका लगा है। आईसीसी ने हाल ही में ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें कगिसो रबाडा ने जसप्रीत बुमराह से नंबर-1 गेंदबाज का टैग छीन लिया है।

बांग्लादेश के खिलाफ रबाडा ने लिए थे 9 विकेट:

कागिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कमाल कर दिखाया। कागिसो रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 9 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जिसके चलते उनको रैंकिंग में बड़ा उछाल मिला है। इससे पहले भी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में रबाडा साल 2018 में शीर्ष पर पहुंचे थे। उसके बाद से अब तक वो टॉप-10 में बने हुए हैं। लेकिन अब उन्होंने बुमराह को पछाड़कर पहला स्थान काबिज किया है।

कोहली-पंत को भी लगा झटका:

बता दें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली दो हार से टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है। आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में कोहली-पंत को भी बड़ा झटका लगा है। टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में ऋषभ पंत और विराट कोहली टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब मुंबई में होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों को दमदार वापसी करनी होगी।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

Tags :
ICC Rankings UpdateICC Test RankingsIND Vs NZIndia vs new zealandindian cricket teamJasprit BumrahRishabh Pant

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article