नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, दूसरे पायदान पर पहुंचें तिलक वर्मा

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल को शामिल नहीं किया हैं।
03:03 PM Jan 29, 2025 IST | Surya Soni

ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ मैचों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा ने नया मुकाम हासिल किया है। आईसीसी (ICC T20 Rankings) ने बुधवार को अपनी ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की। इसमें भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को काफी फायदा हुआ है। वो आईसीसी के बल्लेबाज़ों की लिस्ट में लम्बी छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आईसीसी की ओर से जारी की गई नई रैंकिंग में ट्रेविस हेड की नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं।

टी-20 रैंकिंग में बड़ा उलटफेर

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला हैं। तिलक वर्मा ने पिछले कुछ मैचों से लगातार अच्छी बल्लेबाज़ी की। जिसका नतीजा रहा कि वो अब टी-20 के बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान से दूसरे पर पहुंच गए हैं। तिलक वर्मा पहली बार आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं। उनकी रेटिंग अब बढ़कर सीधे 832 की हो गई है। जबकि 855 रेटिंग के साथ ट्रेविस हेड पहले स्थान पर बरक़रार हैं।

सूर्यकुमार यादव की रैंकिंग में नहीं हुआ बदलाव

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ मैचों से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उनकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं। पिछले महीने भी सूर्यकुमार यादव चार रैंकिंग पर मौजूद थे। इस बार भी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में उनका चौथा स्थान ही रहा हैं। जॉस बटलर 749 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर ही बने हुए हैं।

यशस्वी जायसवाल को एक रैंकिंग का नुकसान

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल को शामिल नहीं किया हैं। ऐसे में उनकी आईसीसी रैंकिंग में भी इसका नुकसान उठाना पड़ा हैं। यशस्वी जायसवाल, जो कि इस सीरीज में नहीं खेले, एक स्थान नीचे जाकर नंबर नौ पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अब 685 है। यशस्वी जायसवाल को वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली हैं।

ये भी पढ़ें :

Tags :
ICC Latest T20 Rankingsicc rankingsICC T20 RankingsJos ButtlerLatest ICC RankingsRankings ICC T20Suryakumar yadavTilak VermaTravis Headyashasvi jaiswal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article