नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

आईसीसी ने चुनी साल 2024 की बेस्ट वनडे टीम, टीम इंडिया के एक भी खिलाड़ी को नहीं किया शामिल

तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह दी है। पाकिस्तान की टीम से सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने जगह बनाई।
07:10 PM Jan 24, 2025 IST | Surya Soni
featuredImage featuredImage

ICC ODI Team: आईसीसी हर साल शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुनकर अपनी टीम बेस्ट की घोषणा करती है। आईसीसी ने साल 2024 के लिए अपनी बेस्ट टीम का चयन किया है। इसमें टीम की कमान श्रीलंका के चरित असलंका को सौंपी है। आईसीसी की बेस्ट वनडे टीम (ICC ODI Team) में टीम इंडिया के एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। इसके पीछे की वजह भी सामने आई है।

इंडिया के एक भी खिलाड़ी को नहीं किया शामिल

आईसीसी ने जो वनडे की बेस्ट टीम चुनी है उसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं शामिल किया है। अब इसके पीछे की वजह भी सामने आई है। बता दें इस टीम में पाकिस्तान, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों को ज्यादा जगह दी गई है। पिछले साल भारत ने सिर्फ एक ही वनडे सीरीज खेली थी। जिसमें उसको श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी शामिल

बता दें आईसीसी ने अपनी इस टीम में तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह दी है। पाकिस्तान की टीम से सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने जगह बनाई। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से इस टीम में 3 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमरजई और अल्लाह गजनफर का नाम शामिल है। भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के किसी खिलाड़ी को इसमें जगह नहीं दी गई हैं।

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024

सैम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), पथुम निसांका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (श्रीलंका), चरित असलंका (श्रीलंका), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्ट इंडीज), अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), अल्लाह गजनफर (अफगानिस्तान)

ये भी पढ़ें :

Tags :
charith asalankaicc awardsicc awards 2024ICC ODI Teamicc odi team of the yearicc team of the yearJasprit Bumrahrohit sharmavirat kohli

ट्रेंडिंग खबरें