नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विराट कोहली की टॉप-5 में हुई एंट्री, पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी का मिला बड़ा फायदा

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने हाल ही में बाबर आज़म को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान काबिज किया था।
08:29 PM Feb 26, 2025 IST | Surya Soni

ICC ODI Rankings: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने अपने पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज की। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। इस मैच में भारत के लिए किंग कोहली ने शतक जड़ा था। इस समय कोहली बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। विराट कोहली को इस शतकीय पारी का आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में बड़ा फायदा हुआ हैं। काफी समय से वनडे में टॉप-5 से बाहर चल रहे कोहली ने दमदार वापसी की हैं।

विराट कोहली की टॉप-5 में हुई एंट्री

आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में विराट कोहली को काफी फायदा हुआ हैं। विराट कोहली आईसीसी मेंस वनडे बल्लेबाजों की सूची में टॉप पांच में वापस आ गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी से उन्‍हें एक स्‍थान का फायदा हुआ है। विराट कोहली पाकिस्तान से मैच से पहले छठे नंबर पर थे। लेकिन इस मैच के बाद वो टॉप-5 में पहुंच गए हैं।

गिल टॉप पर बरकरार

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने हाल ही में बाबर आज़म को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान काबिज किया था। आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में एक बार फिर वो पहले स्थान पर ही बरकरार हैं। गिल के पास आईसीसी की सूची में 817 रेटिंग हैं। जबकि उनके बाद दूसरे स्थान पर मौजूद बाबर आज़म की रेटिंग में काफी अंतर हैं। बर आज़म की रेटिंग 770 अंक हैं।

टॉप-5 में तीन भारतीय बल्लेबाज़

इस समय वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिल रहा हैं। इसका अंदाज़ा आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग से भी लगाया जा सकता हैं। आईसीसी की टॉप-5 में भारत के 3 बल्लेबाज़ मौजूद हैं। इसमें शुभमन गिल के अलावा तीसरे पायदान पर कप्तान रोहित शर्मा और पांचवें स्थान पर विराट कोहली का नंबर आता हैं।

यह भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

Tags :
icc odi rankingMens ODI Batter Rankingsrohit sharmashubman gillvirat kohliVIRAT KOHLI odi rankingआईसीसी वनडे रैंकिंगविराट कोहली

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article