नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आईसीसी ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल, 23 फरवरी को होगा भारत-पाक महामुकाबला

Champions Trophy 2025 schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया हैं। इसको लेकर फैंस पिछले काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। इसके अलावा हायब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने मैच कहां खेलेगी..? इसको...
07:07 PM Dec 24, 2024 IST | Surya Soni

Champions Trophy 2025 schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया हैं। इसको लेकर फैंस पिछले काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। इसके अलावा हायब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने मैच कहां खेलेगी..? इसको लेकर भी आईसीसी ने स्थिति साफ़ कर दी है। बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। जबकि बाकी के मैच (Champions Trophy 2025 schedule:) पाकिस्तान के रावलपिंडी और लाहौर के मैदान पर खेले जाएंगे।

23 फरवरी को होगा भारत-पाक महामुकाबला:

बता दें आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल सामने आने के बाद क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी देखने को मिली। एक बार फिर क्रिकेट प्रेमी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का लुफ्त उठाएंगे। जी हां, भारत और पाकिस्‍तान का मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के मैदान पर होगा।

9 मार्च को होगा फाइनल:

बता दें चैंपियसं ट्रॉफी को मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार आईसीसी ने पाकिस्तान को सौंपी है। इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा। पहला मुकाबला कराची के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को होगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो दुबई में खिताबी भिड़ंत होगी नहीं तो निर्णायक मैच 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होगा पहला मैच:

बता दें चैंपियसं ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है तो पहले मैच में पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच कराची के मैदान पर यह मुकाबला खेला जाना है। चैंपियसं ट्रॉफी में इस बार वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 की अंक तालिका में शीर्ष आठ स्थानों को जगह मिली है। इसके साथ ही चैंपियसं ट्रॉफी में सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे है।

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल:

20 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)
23 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड (दुबई)

 ये भी पढ़ेंः

Tags :
Champions Trophy 2025 Match FixturesChampions Trophy 2025 scheduleChampions Trophy 2025 schedule hindiChampions Trophy 2025 TeamsICC Champions Trophy 2025 scheduleICC Champions Trophy Venues 2025ICC Cricket Champions Trophy 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article