नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इस तारीख से मिलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट, ऑनलाइन खरीद सकते हैं टिकट

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कई अपडेट सामने आ चुके हैं। अब एक ताज़ा अपडेट भी सामने आया हैं। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था।
09:14 PM Jan 27, 2025 IST | Surya Soni

Champions Trophy Tickets: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत जल्द ही होने जा रही हैं। इस बार पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली हैं। लेकिन हाइब्रिड मॉडल के तहत भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy Tickets) का आयोजन करीब आठ साल बाद होने जा रहा हैं। आखिरी बार इसका आयोजन साल 2017 में हुआ था। उसके बाद कोरोना महामारी के चलते इस टूर्नामेंट को टाल दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर विश्व की टॉप आठ टीमों के बीच जोरदार टूर्नामेंट होगा।

इस तारीख से मिलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कई अपडेट सामने आ चुके हैं। अब एक ताज़ा अपडेट भी सामने आया हैं। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था। जी हां, क्रिकेट फैंस पिछले काफी समय से चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट की तारीख का इंतज़ार कर रहे थे। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट के लिए तारीखों की घोषणा कर दी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के मैचों के लिए 28 जनवरी से टिकट मिलने शुरू होंगे। भारत के मैचों के लिए टिकटों की जानकारी अभी नहीं दी गई हैं।

ऑनलाइन खरीद सकते हैं टिकट

पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार आईसीसी के टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। हालांकि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट फैंस ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। क्रिकेट फैंस 10 मैचों के टिकट खरीदने के लिए राजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की टिकट के लिए सबसे अधिक मारामारी होगी।

इतनी सस्ती रेट में मिल रही है टिकट

पाकिस्तान के आर्थिक हालात पूरी दुनिया जानती है। अब इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है तो वहां टिकट की रेट को लेकर खूब सर्च किया जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्राफी के लिए सबसे कम रेट की टिकट का मूल्य 1000 पाकिस्तानी रुपये का रखा है जो भारतीय मुद्रा में 310 रुपये के बराबर होगा।

ये भी पढ़ें- BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?

Tags :
Champions TrophyChampions Trophy 2025champions trophy 2025 ticket pricechampions trophy 2025 ticketsChampions Trophy TicketsCricket newsIndia Vs Pakistanlatest cricket news in hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article