नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आईसीसी के सीईओ ने दिया इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह!

आईसीसी से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। आईसीसी के सीईओ ज्योफ अलार्डिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
02:29 PM Jan 29, 2025 IST | Surya Soni

Geoff Allardice resigns: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। लेकिन इससे पहले आईसीसी से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। आईसीसी के सीईओ ज्योफ अलार्डिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ (Geoff Allardice resigns) के इस्तीफे से हर कोई हैरान रह गया। बता दें उन्हें नवंबर 2021 में आईसीसी के CEO के रूप में नियुक्त किया गया था।

आईसीसी के सीईओ ने क्यों दिया इस्तीफा

आईसीसी के सीईओ के इस्तीफे के बाद हर कोई इसके कारण को जानना चाहता है। आखिर क्या वजह रही होगी कि आईसीसी के इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले अचानक सीईओ ज्योफ अलार्डिस को अपना पद छोड़ना पड़ा है। आईसीसी में पिछले दो साल से सीईओ के रूप में ज्योफ अलार्डिस अपनी सेवा दे रहे थे। इससे पहले वो आठ महीने तक कार्यवाहक CEO के रूप में कार्य किया था।

सीईओ ज्योफ अलार्डिस का बयान आया सामने

सीईओ ज्योफ अलार्डिस ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा कि ''मैं आईसीसी अध्यक्ष, निदेशक मंडल और पूरे क्रिकेट समुदाय को पिछले 13 वर्षों में उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरा मानना ​​है कि मेरे लिए पद छोड़ने और नई चुनौतियों का सामना करने का यह सही समय है। मुझे विश्वास है कि क्रिकेट के लिए आने वाला समय रोमांचक होगा, और मैं आईसीसी और वैश्विक क्रिकेट समुदाय को भविष्य में सफलता की कामना करता हूं।"

टी-20 विश्व कप में उठे थे सवाल

बता दें आईसीसी के सीईओ ज्योफ अलार्डिस के इस्तीफे के बाद स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं। लेकिन इसके पीछे माना जा रहा हैं कि पिछले साला हुए टी-20 विश्व कप में भ्रष्टाचार व अव्यवस्था के बाद से उनके इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बोर्ड सदस्यों के सामने कई मामलों में उनकी कार्यशैली ठीक नहीं रही थी।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Champions TrophyChampions Trophy 2025Geoff AllardiceGeoff Allardice ResignsICCICC CEOInternational Cricket Counciljay shahज्योफ एलार्डिस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article