नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

श्रीलंका का ये क्रिकेटर बना इमरजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, 2024 में 1000 रनों का आंकड़ा किया पार

Emerging Cricketer 2024: आईसीसी पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर लगातार अवॉर्ड की घोषणा कर रही है। साल 2024 के लिए बेस्ट टीमों के साथ इमरजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर (Emerging Cricketer 2024) का भी एलान हो गया है।...
11:21 AM Jan 27, 2025 IST | Surya Soni

Emerging Cricketer 2024: आईसीसी पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर लगातार अवॉर्ड की घोषणा कर रही है। साल 2024 के लिए बेस्ट टीमों के साथ इमरजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर (Emerging Cricketer 2024) का भी एलान हो गया है। श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ कामिंडू मेंडिस को साल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इमरजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ कामिंडू मेंडिस का पिछले साल प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।

मेंडिस बने इमरजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर

श्रीलंका की टीम ने पिछले साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसमें उनके स्टार बल्लेबाज़ कामिंडू मेंडिस का भी बड़ा योगदान देखने को मिला। पिछले पांच शतक जड़ने वाले मेंडिस को आईसीसी ने साल 2024 का उभरता हुआ क्रिकेटर चुना है। इस अवॉर्ड के मिलने पर मेंडिस ने कहा, "इमरजिंग प्लेयर चुने जाने पर मैं काफी खुश हूं।''

2024 में 1000 रनों का आंकड़ा किया पार

कामिंडू मेंडिस के पिछले साल के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो पता चलता है उन्होंने कई बड़ी टीमों के खिलाफ शानदार पारी खेली। बता दें कामिंडू मेंडिस ने पिछले साल खेले गए 9 टेस्ट मैचों में 1049 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 74.92 रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 5 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए थे। इस तरह शानदार प्रदर्शन के चलते अब उनको आईसीसी ने ये बड़ा अवॉर्ड दिया है।

डॉन ब्रैडमैन की कर चुका बराबरी

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ कामिंडू मेंडिस ने साल 2024 में कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। कामिंडू मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 13 पारियों में ये कारनामा करते हुए डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की थी।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Emerging Cricketer Of The Yearicc awardsKamindu Mendiskamindu mendis awardkamindu mendis newsSri Lanka Cricket Team

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article