नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC ने चुनी अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

भारत के बाद इस टीम में सबसे ज्यादा न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों को जगह दी गई है। मिचेल सेंटनर को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
07:20 AM Mar 12, 2025 IST | Surya Soni

ICC Team of the Tournament: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने देश पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के भी खिलाड़ी अपने घर पहुंचे। लेकिन इसी बीच आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम (ICC Team of the Tournament) का चुनाव किया है। जिसमें सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ी भारत के शामिल हैं। हालांकि टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर को सौंपी है।

सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ी भारत के शामिल

भारतीय टीम का इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। अब आईसीसी द्वारा सर्वश्रेष्ठ टीम का चुनाव किया है, जिसमें सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ी भारत के शामिल हैं। आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ टीम में कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती को भी चुना है। इसके अलावा 12वें खिलाड़ी के तौर पर अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में जगह मिली। इसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी ने जगह नहीं दी।

न्यूज़ीलैंड के चार खिलाड़ी शामिल

भारत के बाद इस टीम में सबसे ज्यादा न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों को जगह दी गई है। मिचेल सेंटनर को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। सैंटनर के अलावा रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी को चुना गया है। बता दें कि हेनरी ने 4 मैचों में 10 विकेट लिए थे और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हेनरी चोट के कारण फाइनल मैच नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा दो खिलाड़ी अफ़ग़ानिस्तान की टीम के शामिल किये गए है। इसमें इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह उमरजई का नाम शामिल है।

आईसीसी की टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम:

रचिन रविंद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

Tags :
Champions Trophy 2025 Team of the TournamentICC Champions Trophy 2025 TeamIndia vs new zealandMitchell Santnerrohit sharmavirat kohliचैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम ऑफ द टूर्नामेंट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article