• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्रिस गेल के नाम पर महिला से करोड़ों की ठगी!, भाई ने ही रची साजिश

बता दें यह मामला 2019 का बताया जा रहा है। महिला को कथित तौर पर उसके भाई और भाभी निवेश पर 4% मासिक रिटर्न देने का वादा किया।
featured-img

Businesswomen Fraud: क्रिस गेल का नाम पूरी दुनिया में मशहूर है। आईपीएल के चलते उनको भारत में भी काफी पहचान मिली है। लेकिन अब उनके नाम पर एक करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। क्रिस गेल के नाम पर एक महिला के साथ करोड़ों रूपये की ठगी हो गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद (Businesswomen Fraud) की एक 60 वर्ष की महिला से करोड़ों रुपए की ठगी हुई है। महिला ने अपने भाई सही अन्य व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

महिला से करोड़ों की ठगी!

बता दें यह मामला 2019 का बताया जा रहा है। महिला को कथित तौर पर उसके भाई और भाभी निवेश पर 4% मासिक रिटर्न देने का वादा किया। उन्होंने महिला को यह कहते हुए निवेश करने के लिए कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल केन्या स्थित कॉफी पाउडर बनाने वाली एक कंपनी को फंड देने के लिए किया जाएगा, जो अमेरिका में नई इकाई खोल व्यवसाय का विस्तार करने की योजना बना रही है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने कंपनी का प्रमोटर के रूप में क्रिकेटर क्रिस गेल की तस्वीरें और वीडियो दिखाए।

भाई ने ही रची साजिश

इस पूरे घटनाक्रम में हैरानी की बात है कि महिला ने अपने भाई पर भी ठगी का आरोप लगाया है। अपने भाई पर भरोसा करके व्यवसायी महिला ने 2.8 करोड़ का निवेश किया। फिर उसने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को 2.2 करोड़ और निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। अन्य लोगों ने 70 लाख का निवेश किया। इस प्रकार यह कुल राशि का आंकड़ा 5.7 करोड़ तक पहुंच गया।

सिर्फ 90 लाख का रिटर्न मिला!

एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि शुरू में आरोपी ने निवेशकों को यह विश्वास दिलाते हुए रिटर्न दिया कि कारोबार वैध है। 5.7 करोड़ निवेश के बाद करीब 90 लाख का रिटर्न तो दिया गया, लेकिन उसके बाद पेमेंट देना बिल्कुल बंद कर दिया। अब महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है, इसका समय आने पर ही जांच के बाद पता चलेगा।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज